रायगढ़। शुक्रवार को जिंदल कंपनी के कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह कंपनी के गेट के सामने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोंगामहुआ में स्थित जिंदल कंपनी के 4-3, 4-4 माइंस में शुक्रवार को ब्लास्टिं के दौरान जहां आयुष बिश्नोई की मौके पर मौत हो गई थी वहीं दो मजदूर चंद्रपाल राठिया और अरूण लाल राठिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें पहले फोर्टिस हॉस्पिटल सावित्री नगर लाया गया था जहां से उन्हें रायगढ़ रिफर कर दिया गया था। इसी बीच बीती रात उपचार के दौरान चंद्रपाल राठिया निवासी कोसमपाली की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह 9 बजे से जिंदल कोल माइंस के मुख्य गेट में धरना प्रदर्शन करते हुए 50 लाख मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के चक्काजाम करने की जानकारी मिलते ही सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, तमनार थाना प्रभारी के अलावा उनकी टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांग को पूरा कराया गया तब जाकर दोपहर 3 बजे ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।