जशपुरनगर। जिला कलेक्टर रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा उपरांत प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची के आधार पर 21 से 24 अप्रैल तक संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में स्क्रीनिंग आयोजित की गई है।
इस परीक्षा में 1607 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमे से 188 बालक एवं 187 बालिका कुल 375 लोगों को स्क्रीनिंग हेतु बुलाया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार परीक्षा में कुल 1723 आबेदकों ने आवेदन किया था और 1607 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा परिणाम उपरांत प्रावीण्य सूची के आधार पर कुल 375 जिसमे 188 बालक एवं 187 बालिका सम्मिलित है को स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जा रहा है। बालक वर्ग में प्राप्तांक का कटऑफ 31 अंक एवं बालिका वर्ग में प्राप्तांक का कटऑफ 35 है। दिनांक 21 अप्रैल को मनोरा, दुलदुला एवं कांसाबेल के अभ्यर्थियों की, दिनांक 22 अप्रैल को कुनकुरी, बगीचा एवं संकल्प कुनकुरी में आवेदन जमा किए अभ्यर्थियों की, दिनांक 23 अप्रैल को पत्थलगांव, संकल्प पत्थलगांव में आवेदन जमा किए अभ्यर्थियों की एवं 24 अप्रैल को जशपुर, फरसबहार के अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग आयोजित है। स्क्रीनिंग प्रात: 10 बजे से संकल्प शिक्षण संस्था जशपुर में आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को समय के पूर्व अपने स्थाई जाति, निवास एवं कक्षा 8 की अंक सूची की (यदि अंक सूची प्राप्त हुई हो तो )मूल प्रति के साथ उपस्थित होना होगा। नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 02 बालक एवं 03 बालिका पहाडी कोरवा / बिरहोर जनजाति के होगें। संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं, संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा उपरान्त प्राप्तांक की जानकारी एवं स्क्रीनिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची एन आई सी के साईट में अपलोड कर दी गई है।प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची के आधार पर काउंसलिंग के पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध 03 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
संकल्प में कक्षा 9 वीं मे प्रवेश हेतु स्क्रीनिंग 21 से 24 अप्रैल तक
