सक्ती। पश्चिम बंगाल के साथ मुस्लिम बाहुल्य स्थानों में वक़्फ़ बिल के विरोध में हमास के नेताओं के पोस्टर हाथ में लेकर तथाकथित राष्ट्रविरोधी मुस्लिम आंदोलन कर रहे हैं तथा बंगाल में हिंदुओं को जानवरों की तरह पीटा जा रहा है तथा माता_बहिनों की इज्जत लूटी जा रही है,हिंदुओं के मठ मंदिर तोड़े और लूटे जा रहे हैं। इन परिस्थितियों में सर्व हिंदू समाज के लोग आज हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध सडक़ में उतर कर प्रदर्शन करते हुए पश बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। आज विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुवात में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में हिंदू जागरण मंच के पंडित शिवदत्त पांडे, पंडित अरुण पांडे, पंडित मनोज शर्मा, पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, आचार्य भगत साहू के सान्निध्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सद्बुद्धि प्रदान करने हनुमान लला के समक्ष आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति देकर बजरंग बली से प्रार्थना की गई कि ममता बनर्जी को सद्बुद्धि प्रदान करे ताकि वह हिंदुओं को संरक्षण प्रदान करे।
पश्चात हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, विश्व हिंदू परिषद के ओमप्रकाश राठौर, जिला कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक इशांत राठौर, धर्म सेना के सचिन सोनी, आदित्य अग्रवाल, राहुल अग्रवाल के साथ सभी हिंदू संगठनों के लोग भारत माता की जय…वंदे मातरम… ममता बनर्जी मुर्दाबाद… पश बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करो के उद्घोष के साथ ममता बनर्जी का पुतला दहन किया जिसके बाद सभी ने राष्ट्रपति के नाम कार्यपालिक दंडाधिकारी विष्णु साव को ज्ञापन दिया।
इन पलों में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हिंदू बाहुल्य पश बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शागिर्दी में मुस्लिम राष्ट्रों से भी भयानक अत्याचार हो रहा है फलस्वरूप उसने सत्ता में रहने का अधिकार खो दिया है और केंद्र सरकार हिंदुओं की रक्षा के दृष्टिगत अविलंब पश बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर हिंदुओं के जान_माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे तो वहीं पंडित शिवदत्त पांडे ने कहा कि हिंदुओं की दुश्मन व विधर्मियों की पक्षधर बनी ममता के आचरण को दूषित बताते हुए उसके शुद्धिकरण एवं सद्बुद्धि यज्ञ को आवश्यक बताते हुए आज यज्ञ संपन्न कराया जिसमें अंचल के सभी हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। आज इस आयोजन को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, धर्म सेना, हिंदू जागरण मंच, गायत्री परिवार, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवारद्म कोंडके मौर्य, गौ सेवा समिति के ठाकुर मयंक सिंह आदि के विभिन्न हिंदू समाज के लोग शामिल रहे।
पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ हिंदू समाज ने सद्बुद्धि यज्ञ कर किया विरोध प्रदर्शन
ममता के शागिर्दी में हिंदुओं पर मुस्लिम राष्ट्रों से भी भयानक अत्याचार : अधिवक्ता चितरंजय
