रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2025 का चुनाव इस बार व्यापारी बंधुओं और समाज के लोगों के मध्य खास रहा। वहीं एकता पेनल कलश छाप से जिला मंत्री पद के लिए युवा उर्जावान बेहद मिलनसार प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने अपने मधुर व्यवहार से जीत हासिल करने के लिए अपनी टीम के साथियों के साथ अपनी शक्ति लगा दिए थे। वहीं चुनाव के पूर्व भी प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल चुनाव प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं किए और विगत 16 अप्रैल को शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निवार्चन अधिकारियों के समक्ष निष्पक्ष ढंग से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव संपन्न हुआ। इसके पश्चात विगत 18 अप्रैल को चुनाव परिणाम सामने आया जिसमें एकता पेनल कलश छाप के मिलनसार प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने 252 वोट से प्रचंड वोट से जीत हासिल कर नव रिकार्ड बनाने में अंतत: सफल हुए
शाम को निकला भव्य जूलुस
जिला मंत्री पद के लिए और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी सुशील रामदास निर्विरोध निर्वाचित होने से विगत 18 अप्रैल की शाम सात बजे प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास व जिला मंत्री शक्ति अग्रवाल ने सभी व्यापारी बंधुओ और समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट करने भव्य बाजे – गाजे के साथ जुलूस निकाले जो पूरे शहर का परिभ्रमण किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारी सुशील रामदास व शक्ति अग्रवाल ने सभी व्यापारी बंधुओं व समाज के लोगों से बड़ी आत्मीयता से मिलकर आशीर्वाद लिए।
जीत का बना नव रिकार्ड
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स 2025 के इस चुनाव में महासमुंद और रायगढ़ से एकता पेनल की जीत हुई। वहीं महासमुंद के प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल 15 वोट से जीते।वहीं रायगढ़ के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने 252 वोट से जीत हासिल कर नव रिकार्ड बनाया है।
आज होगा शपथ
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला मंत्री शक्ति अग्रवाल ने बताया कि आज रायपुर में विशिष्टगणों की विशेष उपस्थिति में भव्य समारोह का आयोजन होगा। जहाँ विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके पश्चात घोषणा पत्र को नवरुप दिया जाएगा व नव सदस्य के लिए कार्य भी किया जाएगा।
व्यापारी हित पहली प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित जिला मंत्री शक्ति अग्रवाल ने अत्यंत ही विनम्रतापूर्वक कहा कि प्रचंड वोट से जीत हासिल होने में हमारे व्यापारियों बंधुओं ने साथ दिया साथ ही सभी समाज के लोगों का भी भरपूर सकारात्मक सहयोग मिला है। वहीं कुछ लोगों ने ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया मगर वे सफल नहीं हो पाए। इस जीत के लिए सभी समाज के लोगों व व्यापारी बंधुओं के प्रति हृदय से आभारी हूँ और भविष्य में हम सभी मिलकर व्यापारी हित के कार्य को पहली प्राथमिकता देंगे। सम्मानीय व्यापारी बंधुओं और समाज के लोगों के इस स्नेह और सहयोग के लिए पुन: हृदय से विशेष आभार।
व्यापारी एकता की जीत है
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स 2025 के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बड़ी विनम्रता के साथ कहा कि यह जो एक तरफा जीत हुई है, ये शक्ति अग्रवाल, सुशील रामदास की जीत नहीं है। ये चेम्बर की जीत नहीं है अपितु व्यापारी एकता की जीत है। सभी व्यापारियों ने एकता का परिचय दिया और एक तरफा वोट देकर शक्ति अग्रवाल को जीत दिलाए। ये निश्चित रुप से जागरूकता का परिचय है। 90त्न जो मतदान हुआ। इससे साफ जाहिर है कि हमारे व्यापारी बंधु जागरुक हो गए हैं। वहीं व्यापारी अपने हितों को समझ रहे हैं। अब शासन व प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है। वहीं यह जीत किसी एक पेनल की भी जीत नहीं है महज चुनाव तक पेनल होते हैं। जीत के बाद हम सभी पेनल एक हैं और हम सभी मिलकर काम करेंगे। वहीं हम चेम्बर वाले सभी व्यापारी बंधुओं के हित के लिए हैं न कि आपसी लड़ाई के लिए। हम व्यापारिक हित की रक्षा के लिए शासन व प्रशासन के माध्यम से जरुर मांग रखेंगे व कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और व्यापारिक हित के लिए जो भी फायदे होंगे उसे अमल कराने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे।
सभी के विश्वास और सहयोग का प्रतिफल है यह प्रचंड जीत : शक्ति अग्रवाल
