रायगढ़। शुक्रवार को रेलवे विभाग द्वारा रायगढ़ से जामगांव तक अप-डाउन व लूप लाइन के ओएचई की जांच की गई, जिससे करीब सात घंटे तक अप लाइन बंद होने से यात्री ट्रेनों को डाउन लाइन से रवाना किया गया, जिससे पूरे दिन यात्री परेशान रहे।
उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग द्वारा इन दिनों चौथी लाइन कनेक्टीवीटी के चलते विगत 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक करीब 36 ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है, लेकिन करीब आधा दर्जन प्रमुख ट्रेनों को चलाई जा रही है, जिंससे इस भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए और ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण विभाग द्वारा लगातार प्रमुख लाइनों की भी जांच की जा रही है, ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनें रद्द होने से दबाव कम हुआ है, जिसके चलते रेलवे पटरी के साथ ओएचई का भी मेंटनेंस किया जा रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे से शाम 4.45 बजे तक अप दिशा की दोनो लाइन व लूप लाइन को ट्रेन आवागमन के लिए बंद किया गया था, जिससे इलेक्ट्रिक कार से कर्मचारियों द्वारा रायगढ़ से लेकर जामगांव तक ओएचई निरीक्षण के साथ मेंटेनेंस किया गया। इस दौरान करीब सात घंटे तक अप लाइन ब्लाक होने से दोनों दिशा की ट्रेनों को डाउन लाइन से ही रवाना किया गया, जिससे जामगांव से लेकर रायगढ़ तक यात्री टे्रनों की कतार लगी रही। साथ ही लाइन जाम होने के कारण एक के पीछे एक ट्रेने खड़ी रही इससे यात्रियों को खासा परेशानी हुई।
एक ही लाइन होने से बढ़ी परेशानी
शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे से ही लाइन ब्लाक होने के कारण अप व डाउन दिशा से आने वाली सभी ट्रेनों को रोक-रोक कर निकाली गई, ऐसे में किरोडीमल नगर से लेकर जामगांव तक यात्री ट्रेनों कतार में खड़ी रही, इस दौरान कई ट्रेनों को आउटर में खड़ा रहना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। साथ कई ट्रेन तो रायगढ़ स्टेशन में पहुंचने के बाद आगे लाइन खाली नहीं होने के कारण आधा-आधा घंटा तक खड़ा रहना पड़ा। दुर्ग से चलकर आरा तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस 12.45 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंची थी, लेकिन जामगांव तक लाइन खाली नहीं होने की स्थित में इसे 1.15 बजे रवाना किया गया, इसके बाद अप दिशा से आने वाली रक्सौल एक्सप्रेस करीब आधा घंटा तक रायगढ़ के आउटर में खड़ी रही, जो 1.30 बजे एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची थी, लेकिन इसे पीछे उत्कल होने के कारण पांच मिनट बाद रवाना किया, लेकिन इस दौरान काफी यात्री पानी के लिए उतर गए थे, इससे जैसे ही इस ट्रेन को रवाना किया गया और प्लेटफार्म से निकले ही वाली थी कि किसी ने चैनपुलिंग कर दिया, इससे करीब 15 मिनट तक रोकना पड़ा, फिर आगे के लिए रवाना हो सका, साथ ही उसके पीछे खड़ी उत्कल एक्सप्रेस पहुंची और करीब 10 मिनट के अंतराल में रवाना किया गया।
अप लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते रेल परिचालन प्रभावित
सात घंटे तक डाउन लाईन से ही ट्रेनों का हुआ परिचालन
