रायगढ़। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट परिसर से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत तैयार पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आगामी 22 अप्रैल तक जिले के विभिन्न परियोजना में जाकर लोगों को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए लोगों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एल.आर.कच्छप ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जीवन के प्रथम 1 हजार दिवस पर विशेष ध्यान देने, पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार, कुपोषण प्रबंधन तथा बच्चों के मोटापे की समस्या को रोकने हेतु खानपान एवं व्यवहार में परिवर्तन लाने जैसी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके व्यापक जन जागरूकता हेतु पोषण पखवाड़ा अंतर्गत पोषण रथ को रवाना किया गया है। पोषण रथ के लिए रूट का निर्धारण भी किया गया है। जिसके तहत 18 अप्रैल को घरघोड़ा, खरसिया, तमनार एवं रायगढ़ ग्रामीण, 19 अप्रैल को कापू एवं लैलूंगा परियोजना में पोषण रथ लोगों को जागरूक करेगा।
पोषण रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंड़ी
22 तक पोषण को लेकर लोगों को करेगा जागरूक
