रायगढ़। बीती रात दो युवक रायगढ़ से सब्जी खरीद कर जा रहे थे, इस दौरान अंधेर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम टारपाली निवासी सुमित तिर्की पिता मुकुट तिर्की (28 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था, ऐसे में शुक्रवार को अपनी बाइक से अपने दोस्त महेश खडिय़ा को पीछे बैठाकर रायगढ़ सब्जी खरीदने के लिए आया था, जहां से देर शाम करीब 8 बजे दोनों अपने घर जा रहे थे, इस दौरान गोपालपुर तालाब के पास पहुंचे थे तभी इनकी बाइक की गति अधिक होने के कारण सडक़ में बने गड्ढे में पडऩे से अनियंत्रित हो गया और दोनों गिरकर घायल हो गए, इस हादसे में सुमित के सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने से अचेत हो गया था, साथ ही महेश भी घायल था, ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान सुमित तिर्की की रात करीब 9 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
अनियंत्रित बाइक से गिरे युवक ने दम तोड़ा
