रायगढ़। सक्ति जिले में एक दलित युवक को नग्न कर बीच चौराहे पर जमकर पीटा गया। मामला लव अफेयर का है। ग्राम बड़े रबेली में 9 अप्रैल की रात युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, जहां आसपास के लोगों ने देख लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
ग्रामीणों और परिजनों ने युवक को रात भर पीटा है। अगली सुबह उसे बीच चौराहे में ले गए और फिर नग्न कर मारा। पीडि़त युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पीने का पानी तक नहीं दिया। युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज जारी
पीडि़त देवगांव का रहने वाला है। मारपीट के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोग उसे बचाने के लिए आए तो उन्हें हटा दिया गया। पीडि़त को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, गांव की नाबालिग लडक़ी से ही युवक का अफेयर है और वह उस रात लडक़ी से मिलने गया था, तभी गांव के कुछ लोगों ने देख लिया और पीडि़त से मारपीट की। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मीडिया से घटना की जानकारी मिली है। पीडि़त का बयान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
दलित युवक को बीच चौराहे पर नग्न कर पीटा
पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, रात-भर पीटते रहे,
