खरसिया। भारतीय जनता पार्टी खरसिया मंडल द्वारा आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रात: काल नगर में महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई की गई गंज बाज़ार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी तथा स्टेशन चौक स्थित लखीराम अग्रवाल जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। संध्या काल में सिविल अस्पताल पहुंचकर अपनी सेवा दी और अस्पताल की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही अस्पताल प्रभारी को अस्पताल को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने मरीज को कोई परेशानी ना हो इसके निर्देश दिए गए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने का प्रण लेते हुए उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। आज के कार्यक्रम के खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष बंटी सोनी, कार्यक्रम संयोजक आनंद अग्रवाल, सह संयोजक मनीष रावलानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष उमा शंकर शर्मा, पार्षद द्वय अरुण चौधरी, दीपक तारा,वरिष्ठ भाजपा नेता रतन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कमल बसंती, कैलाश शर्मा, हर्ष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल इत्यादि अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिस तरह से लोग अपने घरों को साफ सुथरा रखते हैं उसी तर्ज पर घर के आसपास और शहर को भी साफ सुथरा रखें इससे ही हमारी स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होगा और यह हमारे लिए भी अच्छा होगा और देश प्रदेश में खरसिया का नाम होगा। प्रदेश भर में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है, जैसे कि सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने आगे कहा कि आज हमारे द्वारा सिविल अस्पताल में भी स्वच्छता सेवा दी गई एवं अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेते हुए प्रभारी अधिकारी से बात की आने वाले समय में अति शीघ्र अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हुए सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति खरसिया अस्पताल में करवाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। ताकि खरसिया क्षेत्र के मरीजों को खरसिया अस्पताल का संपूर्ण लाभ मिल सके।