रायगढ़। रामनवमी शोभायात्रा को लेकर शहर के चौक-चौराहो और प्रमुख मार्गो की सजावट के साथ-साथ शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये कई स्थानों पर तरह-तरह की तैयारियां शनिवार को पूरे दिन चलती रही। इस दौरान कुछ मार्गो पर गत वर्ष की भांति अवरोध की भी शहरवासियों के द्वारा आशंका जताई जा रही है।
उल्लेखनीय रहे कि शहर के सर्वसमाज के द्वारा आयोजित भव्य और विशाल रामनवमी शोभायात्रा को लेकर शहर में पिछले 15 दिनों से लगातार तैयारियां चल रही है और शहर के प्रमुख-चौक चौराहों को सजाने के साथ-साथ प्रमुख मार्गो पर विद्युत झालरों की सजावट की गई है। किंतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस विशाल शोभायात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर शोभायात्रा मार्ग में अवरोध पैदा होनें की आशंका बलवती होनें लगी है।
शहर के कुछ स्थानों में यह शोभायात्रा संकरे मार्गो से होकर गुजरती है खासकर इन्हीं स्थानों पर अवरोध की आशंका शहरवासियों ने जताई है। जिनमें एसपी बंगले के सामने, गौरीशंकर मंदिर चौक में रामनिवास चौक में तथा दुल्हन साडी के सामने, पैलेस रोड में तथा सोनारपारा रोड में शोभायात्रा के स्वागत के लिये जो मंच बनाये गए हैं उनसे सेवा के साथ-साथ शोभायात्रा के आगे बढऩे में भी दिक्कतें आती है। शोभायात्रा का अपनी तरह से स्वागत करना बहुत अच्छी बात है मगर इस स्वागत के क्रम में शोभायात्रा में अवरोध उत्पन्न होनें से शोभायात्रा की गरिमा खंडित होने लगती है, आयोजन करने वालों को इस विषय में स्वयं संज्ञान लेकर इस तरह की व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे उनके मार्ग से शोभायात्रा निर्विघन रूप से आगे निकल सके।
स्वागत के लिये संकरे मार्गो में बन गए मंच व स्टाल
