कमल गर्ग ने नगर वासियों से किया आग्रह अधिभार एवं ब्याज से बचने समय पर करो का करें भुगतान
खरसिया। खरसिया वासियों को राजस्व बकाया कर्ज मुक्त करने के लिये 28 मार्च से 31 मार्च तक स्वर्गीय लखीराम चौक स्टेशन चौक में नगर पालिका खरसिया द्वारा शिविर लगाया गया है जिसमें जिसमें समस्त नगर वासी अपने सभी बकाया करों का एवं अपनी दुकानों का किराया आदि जमा कर शिविर का लाभ लेते हुए अपने मकान दुकान संपत्ति शुल्क पटाकर कर्ज मुक्त हो मार्च महीने के बाद लगने वाले अधिभार एवं ब्याज की बचत करें शिविर में मकान नामांतरण के भी नगर पालिका अंतर्गत आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने बताया कि नगर वासियों की सहेलियों के लिए यह शिविर लगाया गया है जानकारी के अभाव में नागरिकों को नगर पालिका में लगने वाले अधिभार एवं ब्याज की जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से उनका कर्ज बढ़ता जाता है और जरूरत के वक्त उन्हें टैक्स पटाने में और नगर पालिका से एन ओ सी प्राप्त करने में परेशानी होती है मेरा सभी नगर वासियों से आग्रह है कि मार्च माह के बाद लगने वाले अधिकार एवं ब्याज से बचते हुए अपनी दुकानों का अपने मकान का सभी प्रकार का किराया समेकित कर आदि जमा करते हुए शिविर का लाभ उठाएं एवं नगर को कर्ज मुक्त करने में अपना योगदान दे।
खरसियावासियों को राजस्व बकाया कर्ज मुक्त करने के लिए नगर पालिका ने लगाया शिविर
