रायगढ़। सार्वजनिक स्थान में दो युवक स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक और नकदी रुपए जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तराईमाल स्थित एनआरबीएस प्लांट के पास दो युवक स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामारी करते हुए दो युवकों को पकडकऱ पूछता किया तो आरोपियों में मनीष चौहान पिता स्व. कलेश्वर चौहान (28 वर्ष) निवासी जेलपारा, थाना जूटमील और दीपक कुमार पिता स्व. राम सिंह सतनामी (26 वर्ष) निवासी जेलपारा का रहने वाला बताया। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन-तीन नग स्टाईगर गोटी, एक-एक गमछा, कुल 1,300 रुपए नगद और एक मोटरसाइकिल एसपी होंडा 125 सीसी (सीजी 13 बीडी 1803) कीमत करीब एक लाख रुपये को जब्त की है।
स्टाईगर गोटी से जुआ खेलाते दो युवक गिरफ्तार

By
lochan Gupta
