सारंगढ़। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर मैं सहकारिता विभाग सारंगढ में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हूं। धान उपार्जन केन्द्र कोसीर का जांच कलेक्टर महोदय के आदेश पर जांच समिति गठित कर जांच किया गया। जांच समिति में प्रकाश पटेल ना0 तहसीलदार सारंगढ, विद्या नंद पटेल खानि, धनेन्द्र पटेल सुपरवाइजर अपेक्स बैंक, श्रीमती बबली राय वरि.सहा. जिविअ. के टीम द्वारा 9 मार्च 25 को जांच किया गया। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केन्द्र कोसीर में आवक खरीदी शासन द्वारा 82086.80 क्विंटल, राईस मिलर एवं संग्रहण को उक्त उपार्जन केन्द्र से 75845. 18 क्विंटल परिदान किया गया है। उपार्जन केन्द्र में 6241.62 क्विंटन धान शेष बचत होना चाहिये जिसमे उपार्जन केन्द्र कोसीर में 3198.40 क्विंटन धान भौतिक रूप से बचत पाया गया। इस प्रकार 3043.22 क्विंटल धान की कमी होना पाया गया। जिस का मूल्य रूपये 94,33,982 कमी होना पाया गया है। जिसमें कोसीर धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक सह ऑपरेटर राहूल टंडन पिता विश्राम टंडन फड प्रभारी सह बारदाना प्रभारी दिला राम टंडन पिता सुखराम टंडन, प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) सुखराम अंनत पिता शंकर अंनत, धान आवक प्रभारी श्याम कुमार जांगडे पिता प्रेम लाल जांगडे के द्वारा शासन की संपत्ति का घोटाला किया गया है।जिसके संबंध में लिखित आवेदन पेश कर रहा हूं।
कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर अपराध पंजीबद्ध करवा कार्यवाही किया जावें। रिपोर्ट पर धारा 318(4), 316(5), 3 (5) क्चहृस् का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना मजिस्ट्रेट को भेजी जाती है, प्राथीं के द्वारा पेश किया गया, नकल आवेदन जेल है, थाना प्रभारी थाना कोसीर सेवा सह. समिति मर्या. पं. क्र. 1561 के धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में धान की कमी के संबंध में अनियमितता हेतु प्रथम सूचना पत्र रिपोर्ट दर्ज किये जाने कार्या.कले.खाद्य शाखा जिला सारंगढ बिलाईगढ का पत्र क्र/257/ खाद्य / 25 19 मार्च 25 उपरोक्त विषय अंतर्गत संदर्भित पत्र के तहत मुझे सेवा सहकारी समिति मर्या. कोसीर पंक्र. 1561 के धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में 9 मार्च 25 को प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार, विद्यानंद पटेल खाद्य निरीक्षक एवं राजेन्द्र मेहर सहकारिता विस्तार अधिकारी के द्वारा जांचकर अपराध पंजीबद्ध करवाया गया।
कोसीर धान खरीदी केंद्र से 94 लाख रुपए का धान कम अपराध पंजीबद्ध
