रायगढ़। जिले में बदहाल सडक़ को लेकर फिर आंदोलन शुरू हो गया है। खरसिया से लेकर छाल तक करीब 16 किमी की सडक़ की हालत काफी खराब है। इसे लेकर आज काफी संख्या में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। बदहाल सडक़ को लेकर ग्रामीणों ने जमकर नारे भी लगाए।
छाल थाना क्षेत्र के खेदापाली, चंद्रशेखरपुर एडू के क्षेत्र की सडक़ काफी लंबे समय से खराब हालत में है। ग्रामीणों का कहना है कि, खरसिया से करीब 16 किमी छाल तक लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सडक़ों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई बार इसके निर्माण की मांग की चुकी है, लेकिन बावजूद उसके अब तक इसका सुधार नहीं हो सका है। ऐसे में आज सुबह करीब 8 बजे से खेदापाली, चंद्रशेखरपुर एडू के ग्रामीण सडक़ पर टेंट लगाकर बैठ गए। सडक़ सुधार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की। ऐसे में जब मामले की जानकारी छाल तहसीलदार भोजकुमार डहरिया को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने लगे, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं। अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं।
कई बार कर चुके हैं शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि, पिछले दिनों 12 मार्च को गांव के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम तहसीलदार को आवेदन दिया था। बावजूद इसके इस ओर किसी तरह कोई पहल नहीं की गई है। जिस कारण आज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ऐसे में दोनों ओर से आने-जाने वाली भारी वाहनों के पहिए थम गए। बताया जा रहा है कि, छाल खदान होने से वाहनों की काफी दूर तक लाइन लग गई थी।
कोई जवाबदारी नहीं लेना चाहता
चंद्रशेखरपुर सरपंच पप्पू नवल राठिया ने बताया कि, आज तहसीलदार आए थे, लेकिन उनके आश्वासन को ग्रामीणों ने नहीं माना और तहसीलदार जवाबदारी नहीं लेना चाहते। ऐसे में वे वापस लौट गए। ठेकेदार सडक़ नहीं बनाने की बात कहकर रिटेंडर की मांग रहा है। उन्होंने बताया कि 22-23 में रोड का निर्माण हुआ और तुरंत उखड़ गया। तब से ग्रामीण काफी परेशान हैं। इस रोड के सुधार के लिए कोई जवाबदारी नहीं लेना चाहता।
सडक़ पर टेंट लगाकर सडक़ के लिए किया चक्काजाम
16 किमी बदहाल सडक़ के लिए ग्रामीणों ने शुरू किया आंदोलन
