रायगढ़। पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने 2 दोस्तों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। उसके कार में भी तोडफ़ोड़ की। हमले में दोनों के हाथ-पैर और सिर पर चोटें आई हैं। घटना छाल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मुनूंद गांव के रहने वाले चंद्रमणि सिंह राजपूत (30) ने पुलिस को बताया कि, सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे वो अपने साथी कन्हैया राजपूत उर्फ बिट्टू के साथ कार से कुड़ेकेला बस स्टैंड से बाजारपारा कपूर राजपूत की दुकान के पास पहुंचा था।
इसी दौरान कुड़ेकेला निवासी अनिल साव, उसके साथी मुकेश महंत, लोकेश झरिया, ईश्वर डनसेना और अन्य लोग स्कार्पियो से आए। अनिल साव ने पुरानी रंजिश को लेकर चंद्रमणि से कहा कि, अब मैं ग्राम कुड़ेकेला का उप सरपंच बन गया हूं। पुराने केस में राजीनामा कर ले। ऐसे में चंद्रमणि ने राजीनामा करने से इनकार कर दिया। जिससे अनिल साव और उसके साथियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लाठी-डंडे और हाथ-मुक्के से दोनों को पीटना शुरू कर दिया।
हमले में सिर और चेहरे पर आई चोटें
इस हमले में चंद्रमणि के सिर पर गंभीर चोटें आई है। जिससे वो लहूलुहान हो गया। वहीं, उसके दोस्त बिट्टू के चेहरे, हाथ और पैर में चोटें आई है। इसके बाद आरोपियों ने कार को भी डंडे से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मारपीट की घटना को देखकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। तब किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद चंद्रमणि ने छाल थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच कर रही है।
दो दोस्तों की लाठी-डंडे से पटाई
आरोपी बोला- अब उपसरपंच बन गया हूं, राजीनामा कर ले, कार में भी की तोडफ़ोड़
