पखांजुर। मंगलवार को पखांजुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न किया हुआ,पखांजुर नगर पंचायत भवन में चुनाव अधिकारी पखांजुर एसडीएम अंजोर सिंह पैकरा एवं तहसीलदार कुलदीप ठाकुर ने चुनाव का प्रक्रिया सम्पन्न किया, नामांकन भाजपा के पार्षद प्रत्याशी शंकर सरकार ने नामांकन दाखिल किया जिसके समर्थन में जिला कांकेर एवं पखांजुर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी के समर्थन व मार्गदर्शन के बाद शंकर सरकार को निरविरोध पखांजुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष चुना गया,जिससे सभी कार्यकर्ताओं और पार्षदों में खुशी देखने को मिला,इस दौरान पखांजुर नेताजी चौक में फाटक फोडक़र रंग गुलाल खेलकर मिठाई बांटी।इस दौर नगर पंचायत के अध्यक्ष नारायण साहा, पार्षद मोनिका साहा, राजू कुंडू, सुदीप्ता साहा, दीनानाथ चुरेन, कमलेश नाग, पंकजा मुखर्ज़ी, संगीत कांगे, कमलेश पटेल,प्रशांत कर्मकार, राजदीप हालदार, बिस्वजीत देबनाथ, शंकर नाग,सिरगो बाईं, प्रीति हालदार,साबित्री मजुमदार, भाजपा जिला प्रभरी सतीश लाठियां, श्यामल मंडल, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष राजा पांडे, पखांजुर भाजपा मंडल अध्यक्ष, दीपंक राय, कापसी मंडल अध्यक्ष अजय बछर, पोलटू कुंडू,कार्तिक बिस्वास, मिथुन गाइन, सुकान्त बिस्वास, दीपंकर दत्ता आदि भाजपा के कार्यकता पदाधिकारी आम जनता व पुलिस विभाग के थाना प्रभारी लक्षण केवट एवं पुरे टीम उपस्थित रहे।