सारंगढ़। नगर के सिटी कोतवाली में एसडीएम का प्रखर चंद्राकर, एसडीओपी स्नेहिल साहू, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, सीएमओ राजेश पांडे, थाना प्रभारी कादिर हक की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए स्नेहिल साहू ने कहा कि त्योहारों के दौरान सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने शांति समिति की बैठक आहूत की गई है। उन्होंने आगे कहा कि होली रमजान के पूर्व संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्ती के निर्देश दिए ताकि – शांति और व्यवस्था बनी रहे। शराब के अत्यधिक सेवन और नशा संबंधी घटनाओं पर शक्ति से रोकथाम के निर्देश दिए। नशे की स्थिति में हिंसा दुर्घटना और अन्य सामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए कई प्रयास किया जाएगा। एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने कहा कि नगर के प्रमुख चौक चौराहों को चिन्हांकित करने और आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाएं। रंगों के उपयोग में सावधानी, खतरनाक और केमिकल आधारित रंगों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए। होली के दौरान सडक़ पर हुड़दंग करने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। होली के आयोजन दौरान सभी समुदाय का सम्मान हो व कोई सांप्रदायिकता तनाव ना बढ़े। एसडीएम ने कहा कि – होलिका दहन के दौरान नगर के भीड़भाड़ वाले स्थान में अग्नि सुरक्षा के उपाय किए जाएं। रैली जुलूस में आग्नेय अस्त्र-शस्त्र पर प्रतिबंध रहेगा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग किया जाएगा।इस दौरान शहर के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक नेता, पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे।
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न

By
lochan Gupta
