रायगढ़। ग्राम तुमीडीह में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन। श्रीकृष्ण-सुदामा की मार्मिक कथा और परीक्षित मोक्ष के पावन प्रसंग के साथ हुआ। कथावाचक श्रीमान सालिल कृष्ण महाराज (सरिया) ने व्यास पीठ से कथा का रसपान कराया। 26 फरवरी से प्रारंभ यह कथा 05 मार्च तक चली, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सुदामा चरित्र पर भावविभोर हुए श्रद्धालु
भगवान श्रीकृष्ण और उनके प्रिय मित्र सुदामा के चरित्र को सुनकर श्रद्धालु भावुक हो उठे। कथा स्थल पर मनमोहक झांकियां सजाई गईं, जिन्होंने भक्तों को दिव्य अनुभूति कराई। सुदामा जी के प्रतीक रूप में श्रद्धालुओं ने चावल की पोटली अर्पित कर अपनी श्रद्धा एवं भक्ति भाव को प्रकट की। सांसद राधे श्याम राठिया सपरिवार भागवत कथा मे शामिल हो कर समस्त आमजनो के कल्याण हेतु व्यास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किये।
पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
05 मार्च को सहस्त्रधारा पूजन और पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन हुआ। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें गांव तुमीडीह, सहित् पूंजीपथरा सामारुमा अमलीडीह छर्राटंगार और आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्म का माहौल बना रहा।
गांव में उत्सव जैसा माहौल
पूरे सप्ताह गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। गांववासियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। कथा के दौरान प्रतिदिन संकीर्तन और प्रवचन का भी आयोजन हुआ। इस सफल आयोजन से ग्राम तुमीडीह सहित पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना जागृत हुई और श्रद्धालु धर्ममय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
तुमीडीह में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन
सुदामा चरित्र एवं रुक्मणी विवाह ने समस्त भक्तों को किया भावविभोर
