खरसिया। छात्र जीवन से ही भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सिपाही अलग-अलग वार्डो से चौथी बार पार्षद बने भारतीय जनता पार्टी के अजेय योद्धा अवध नारायण बंटी सोनी नगर पालिका खरसिया के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए भारतीय जनता पार्टी के विषय में कहा जाता है कि यह कैडर वाइस कार्यकर्ताओं की पार्टी है निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ता को सेवा का फल अवश्य मिलता है इसी को चरितार्थ करते हुए पार्टी द्वारा आज बंटी सोनी को नगर पालिका के उपाध्यक्ष का पद देकर उनकी पार्टी के प्रति समर्पण और निस्वार्थ सेवा का सम्मान किया है। वार्ड चुनाव के दौरान बंटी सोनी को हराने के लिए भीतर घातियों द्वारा जाल बिछाया गया और उनके खिलाफ जमकर दुष्प्रचार करते हुए उन्हें परेशान करते हुए हराने की भरपूर कोशिश की गई परंतु बंटी सोनी अपने नाम के अनुरूप इन सारी परेशानियों से तप कर सोने की तरह निखर कर सामने आए और एक चमकदार जीत हासिल की खरसिया नगर में बंटी सोनी को एक हीरे के रूप में जाना पहचाना जाता है जिस पर कोई दाग नहीं है। आज उनकी जीत पर नगर वासियों सहित भाजपा के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ताओं नेताओं ने उन्हें बधाई दी और जमकर आतिशबाजी करते हुए गाजे बाजे के साथ उनका खरसिया शहर में विजय जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर नगर पालिका चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी की पर्यवेक्षक संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं और आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका के अध्यक्ष कमल गर्ग रिकॉर्ड दूसरी बार सभी 18 वार्डों में लीड करते हुए विजय हुए हैं एवं बंटी सोनी निर्विरोध उपाध्यक्ष एवं नगर के 15 वार्डो मैं भाजपा के प्रत्याशी जीतकर आए हैं इस बड़ी जीत के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और जीतकर आए सभी पार्षदों अध्यक्ष उपाध्यक्ष से मेरी अपेक्षा है कि वह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हुए नगर की जनता का सम्मान रखेंगे एवं उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए नगर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाकर खरसिया को एक विकसित नगर के रूप में स्थापित करेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा पहले एक वार्ड का पार्षद होने की नाते एक वार्ड की जिम्मेदारी होती थी अब पूरे शहर की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा नगर वासियों के कार्यों के लिए में 24 घंटे तत्पर रहूंगा।शहर की 22 हजार जनता ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं विश्वास दिलाता हूं और पार्टी के वरिष्ठ जनों के सामने यह शपथ लेता हूं की पार्टी के सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा और उनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए खरसिया नगर में किसी को भी पालिका से संबंधित किसी कार्य की जरूरत पड़ेगी तो मैं सबसे पहले उसे खड़ा मिलूंगा। नगर को विकसित और सुंदर बनाने की जो कल्पना 2014 में हमारे द्वारा प्रारंभ की गई थी उसे आगे बढ़ाते हुए हमारे अध्यक्ष भाई कमल गर्ग के साथ सब मिलजुल कर कार्य करते हुए इस कार्यकाल में पूर्ण अवश्य करेंगे और नगर की सबसे बड़ी समस्या अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज के लिए हमारे द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और इसका शीघ्र अति शीघ्र जब तक यह बन नहीं जाते निराकरण करने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।