रायगढ़। बारात में शामिल होने गए एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी परमानंद यादव पिता घासीराम यादव (34 वर्ष) पेंटर का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे अपनी बाइक से मामा के घर ओडिशा के ग्राम रपिया गया था, जहां शाम को वहां के उसके दोस्तों ने बरात जाने की जिद की तो उनके साथ वह बोलेरो से चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बंगुरसिया आ गया, इस दौरान बारात में शामिल होने के बाद रात करीब 11 बजे उसने खाना खाने के बाद गुटखा खरीदने के लिए पैदल ही अकेला मुख्य मार्ग पर आ गया और यहां गुटखा खरीदकर सडक़ पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मारकर घायल कर दिया। जिससे काफी देर तक सडक़ किनारे घायल अवस्था में पड़ा रहा। ऐसे में जब वह बारात में नहीं पहुंचा तो उसके दोस्तों ने खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि वह हादसे में घायल हो गया है। इससे उसे उठाकर तत्काल उपचार के लिए रात करीब एक बजे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
वाहन की जांच में जुटी पुलिस
उल्लेखनीय है कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ऐसे मेंं पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उक्त युवक को किसी भारी वाहन ने ठोकर मारा है या छोटी वाहन ऐसे में अब घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी, जिसमें खुलासा होने के बाद वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
बारात में शामिल होनें आया था बंगुरसिया गांव
