जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 मार्च को स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में कुनकुरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, रायगढ़ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक एवं सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव सहित जनप्रतिधिगण शामिल होंगें। 8 मार्च को स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जंयती के अवसर पर उनकी स्मृति में बाजारडांड कुनकुरी में जूदेव जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कॉलेज ग्राउंड, सलियाटोली कुनकुरी में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं मिनी स्टेडियम सलियाटोली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 365 जोड़ो के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।