रायगढ़। बिजली के पोल चढऩे की अजीबोगरीब घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया, उक्त मामला रायगढ़ जिले के चपले गांव का है, जहां बुधवार सुबह 11 बजे एक शख्स हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया और करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के चपले गांव की है। जहां बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब एक अर्धनग्न शख्स सुबह करीब 11 बजे चपले गांव में हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। हालांकि, गनीमत रही कि बिजली विभाग ने तुरंत सप्लाई बंद कर दी, जिससे उसकी जान बच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को करीब 11 बजे भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन से भटकते हुए एक व्यक्ति चपले गांव तक पहुंच गया। वहां वो अर्धनग्न होकर अचानक बिजली खंभे पर चढऩे लगा। तभी उसे लाइनमैन प्रेम यादव और दीपक पटेल ने देख लिया। इसके बाद उसकी हरकत को देखते हुए तुरंत उन्होंने बिजली सप्लाई बंद कर दी और डायल 112 को सूचना दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली पोल पर चढ़ा व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में है। और वो बिजली पोल पर तारों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। वहीं नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग उसे बार-बार उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन वो नीचे नहीं उतरा। इधर, सूचना मिलते ही आरक्षक सुरेश सिदार और पवन डनसेना मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने के लिए समझाने लगे। लेकिन व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा और वह उतरने को तैयार नहीं था।
बड़ी मशक्कत से नीचे उतारा
करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने सीढ़ी की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा। उसे देखने पर पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और जब उससे उसके बारे में पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसका नाम मनोहर लोहारा (52 उम्र) है और वह गुमला जिले (झारखंड) के दतिया का रहने वाला है।
पुलिस ने परिजनों से किया संपर्क
मनोहर से पूछने पर वह बताया कि उसने कुछ नहीं खाया है। ऐसे में पुलिस द्वारा उसे खाना खिलाया गया और नए कपड़े भी दिलाए गए। इसके बाद किसी तरह उसके परिजनों से संपर्क किया गया और उसे सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।
मानसिक स्थिति सही नहीं था
इस संबंध में खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि वह अपने घर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था और भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन में जब ट्रेन रूकी, तब वह उतर गया। इसके बाद वो किसी तरह बिजली खंभे पर चढ़ गया। उसकी मानसिक स्थिति ठी?क नहीं थी। फिलहाल उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
बिजली पोल पर चढ़ा मनोरोगी
तार पकडक़र कर रहा था छेड़छाड़, 2 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
