रायगढ़। ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को सुबह 11 बजे व 1 बजे दो सेमीफाइनल खेला गया जिसमें मिलर 11 विरुद्ध किरोड़ीमल के के बी 11के मध्य मैच हुआ जिसमे मिलर 11 ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाया दूसरा सेमि फाइनल मैच बबलू 11 विरुद्ध अष्टभुजी इलेवन स्टार के मध्य खेला गया जिसमें बबलू 11 ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाया शाम 4 बजे फाइनल मैच बबलू 11 विरुद्ध मिलर 11 के मध्य खेला गया यह मैच 12-12 ओवर का था इस फाइनल मैच के अम्पायर आलोक रंजन दुबे,रोशन देवांगन स्कोरिंग शरद सिदार कर रहे थे मैच का कमेंट्री रोशन चंद्रा, विनोद महेश कर रहे थे फाइनल मैच के समय पालीटेक्निक छात्रावास मैदान के चारो तरफ खेलप्रेमी जनता का भी खूब उत्साह वर्धन खिलाडिय़ों को मिल रहा था चौका, छक्का, विकेट गिरने पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बबलू 11 ने निर्धारित 12 ओवर में 162 रन बनाए टीम के हरफनमौला बल्लेबाज लीलेश नेताम ने शानदार 35 गेंदों पर 101 रन बनाए अपनी टीम के लिये जिसका पीछा करते हुए मिलर 11 ने पांच बाल रहते हुए 163 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें शानदार छोटू ने 44 रन का योगदान किया अपनी टीम के लिए फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव निवार्चित श्री जीवार्धन चौहान महापौर नगर पालिक निगम रायगढ़ कार्यक्रम अध्यक्षता श्री गुरूपाल सिंह भल्ला प्रदेश कार्य समिति सदस्य बीजेपी छत्तीसगढ़ श्री विवेक रंजन सिन्हा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बीजेपी छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पंकज कंकरवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 23 श्री पदुम लाल प्रजा पार्षद वार्ड क्रमांक 47 श्री राजेन्द्र ठाकुर पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 26 श्री मुक्तिनाथ बबुआ पार्षद वार्ड क्रमांक 30, विनोद महेश पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 36 श्री केशव जायसवाल पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 22 श्री अजय मिश्रा पार्षद वार्ड क्रमांक 21 के आतिथ्य में सपन्न हुआ प्रतियोगिता के आयोजक अशरफ हुसैन फैन्स क्लब के सदस्यों अध्यक्ष आफताब हुसैन,ओम मिश्रा, संजय यादव, लीलाधर पटेल, राजेश सिदार, जागेश साहू, सन्तोष देवांगन, हर्षदीप सिंग स्याल, सोमू, बबला ड़ी, रोहित यादव, सैफ खान, सोनू पोहिदार, सुर्या, सूरज चौहान, मुकेश राठिया, ने अतिथियों को ढोल ताशों के साथ मैदान से मंच पर ले जाकर बैठाया सभी अतिथियों ने फाइनल के सेकंड इनिग का 12 ओवर का मैच देखा खिलाडिय़ों को रन, विकेट चौका छक्का का जदोजहद करते हुए अतिथियों ने भी भरपूर मैच का आनन्द लिया। सभी अतिथियों को मंच संचालनकर्ता श्री सन्तोष गुप्ता ने मरहूम अशरफ हुसैन के जीवन से जुड़े लोगों व खेलकूद, समाजिक जीवन के बारे में अपना अनुभव सुनाया फिर आयोजक समिति के सदस्यों से अतिथीयो को माल्यार्पण करवा गया उप विजेता, विजेता, अंपायर, स्कोरर, कमेंट्रेटर, मंच संचालनकर्ता व आयोजन समिति के सरक्षक असलम हुसैन, आशिक़ हुसैन, लोकेश साहू ने भी सभी अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया। उद्बोधन के क्रम में पंकज कंकरवाल, गुरूपाल सिंह भल्ला,जीवर्धन चौहान ने मरहूम अशरफ हुसैन के खेल जीवन व उनके व्यकितत्व पर अपनी अनुभव को साझा किया। पुरुस्कार वितरण में सभी अतिथियों ने बेस्ट बॉलर अभिजीत साहू मिलर 11 के खिलाड़ी ने 10 विकेट लिए, बेस्ट कीपर सोनू महंत मिलर 11 के, बेस्ट बैट्समैन लीलेश नेताम बबलू 11 के रहे, बेस्ट फील्डर जीतू साहू बबलू 11 को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच के मैन आफ द मैच छोटू मिलर 11 के रहे
44 रन 3 विकेट के प्रदर्शन के लिए स्मार्ट वाच व ट्राफी देकर सम्मनित किया गया, मैन आफ सीरीज बबलू इलेवन के लीलेश नेताम ने पूरे प्रतियोगिता में सवार्धिक 257 रन बनाए उन्हें वाशिंग मशीन व ट्राफी देकर सभी अतिथियों ने सम्मानित किया उपविजेता टीम बबलू इलेवन को नगद राशि 35,000 व चमचमाती 5 फीट का ट्राफी देकर सम्मनित किया गया इसके बाद आयोजक समिति के सदस्यों व मंच सचालक, अम्पायर, स्कोरर, कमेंट्रेटर को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। सभी अतिथियों को आयोजक समिति की ओर से अध्यक्ष आफताब हुसैन, ओम मिश्रा, संजय यादव ने मोमेंटो दिया। फाइनल विजेता टीम मिलर इलेवन को नगद राशि 71,000 व 7 फीट का चमचमाती ट्राफी देकर सभी अतिथियों ने सम्मानित किया। यह जानकारी क्लब के सदस्य लीलाधर पटेल दी।
ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
