सारंगढ़। मामला सरसीवा पोस्टआफिस का है जहां जयंत अग्रवाल जो सरसीवां के एक छोटा दुकानदार हैं। वर्षों से मेहनत की कमाई पोस्ट ऑफिस में जमा कर रहा था लेकिन 14 फरवरी 2025 को उन्हें खाते से 15 लाख रुपये की निकासी का मैसेज मिला। जिससे घबराए हुए जयंत तुरंत पोस्ट ऑफिस पहुंचे जहां जानकारी मांगी, लेकिन वहां के ऑपरेटर ने गोल-मटोल जवाब देकर मामले को टालने की कोशिश की।
जिस पर जयंत को शंका हुआ और उसने अपने खाते का स्टेटमेंट के लिए आवेदन दिया, लेकिन उन्हें बताया कि – उस दिन का स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं है। इससे उनका संदेह और बढ़ गया। तब उन्होंने बाहरी डाकघर से स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें यह साफ हुआ कि 14 फरवरी को 15 लाख रुपये निकाले गए थे। जिसके बाद जयंत ने इसकी शिकायत रायपुर मुख्य डाकपाल से किया साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी। जिस पर जांच अधिकारी पोस्ट आफिस सरसीवा पहुंचे जिसकी जांच चल रही है और जांच में जो गड़बड़ी पाई जाएगी उस आधार पर आगे क्या कार्यवाही की जावेगी यह सोचने वाली बात है कि पीडि़त पढ़ा लिखा है तो उसे मेसेज की जानकारी हो गई, वही अनपढ़ लोगों के साथ पोस्ट आफिस में क्या होता होगा भगवान ही मालिक है ? अगर गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ समय रहते उचित कार्यवाही नहीं होगी तो लाखों लोगों का भरोसा पोस्ट आफिस से उठ जाएगा।
जयंत अग्रवाल के खाते से 15 लाख रुपये गायब
जिले के सरसीवां पोस्ट ऑफिस में चौंकाने वाली घटना
