बिलासपुर। सिविल डिफेंस की स्पेशल टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के गेट नं 01 के समीप स्थित डोम में आज अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों और यात्रियों को जागरूक एवं प्रशिक्षित करना था। इस दौरान सिविल डिफेंस टीम के विशेषज्ञों सदस्यों ने आग बुझाने के विभिन्न तरीकों, अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।