भिलाईनगर। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षकजितेन्द्र शुक्ला के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, तथा कार्यवाही हेतु ए.एन.टी.एफ. टीम गठित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, ए.एन.टी.एफ. हेड अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेम प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग,अजय सिंह के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक गुप्तेश्वर यादव एसीसीयू एवं थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि नितेश सिंह पिता बाबू नाथ सिंह, निवासी खुर्सीपार जो स्टेशन रोड दुर्ग से नशीली दवाई अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहा है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नितेश सिंह को राजेन्द्र प्रसाद चौक दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली सीरप कुल 23 नग बॉटल कीमती 4048 रूपये मिला जिसे कब्ज पुलिस लिया गया एवं नितेश सिंह से जप्त नशीली दवाई के संबंध में पूछताछ करने पर देवा भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदना बताया। आरोपी नितेश के बताये जाने पर टीम द्वारा मौके पर औषधी निरीक्षक दुर्गेश्वारी साहू को बुलाया गया। जिनकी उपस्थिति में भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही पर प्रतिबंधित नशीली सिरप एवं टेबलेट सीरप कुल 13 नग बॉटल कीमती 2275 रूपये, सीरप कुल 20 नग बॉटल कीमती 3900 रूपये, 0-5 एमजी कुल 30 नग टेबलेट कीमती 73 रूपये, टेबलेट कुल 68 नग कीमती 612 रूपये, 0-5 एमजी टेबलेट कुल 30 नग एवं कान्ट्रामॉल एसएफ-100 टेबलेट कुल 20 नग कीमती 678 रूपये एवं बिक्री रकम 4050 रूपये जुमला कीमती 15636 रूपय को देवा भगत फार्मेसी के संचालक अजय देवांगन से जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है एवं आरोपी के फार्मेसी लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से प्र.आर. सगीर खान, आरक्षक भावेश पटेल, अजय गहलोत, राकेश अन्ना, तिलेश्वर राठौर, सनत भारती एवं मोहन नगर से सउनि मोतीलाल महिलवार, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आर. भूपेन्द्र सिंह, क्रांती शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही एवं औषधी निरीक्षक जागेश्वरी साहू की विशेष भूमिका रही।