खरसिया। खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल गर्ग ने अपने कार्यकाल के प्रथम दिवस नगर पालिका परिषद की चौखट पर दंडवत प्रणाम करते हुए प्रवेश किया और कार्यभार ग्रहण किया खरसिया नगर पालिका चुनाव में चुनाव संचालन के सफल रणनीतिकार और बूथ मैनेजमेंट के माहिर खिलाड़ी भाजपा के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाले कमल गर्ग ने रिकॉर्ड दूसरी बार सभी 18 वार्डों में बढ़त लेते हुए भाजपा के 15 वार्डों में जितवाकर अपना लोहा खरसिया नगर में मनवाया है। शहर की जाम पड़ी नालियों जगह-जगह कचरे का ढेर और मच्छरों की भरमार से परेशान खरसिया नगर वासियों को भी कमल गर्ग से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं हैं। इसी सबको देखते हुए आज नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के द्वारा अपनी पहली मीटिंग सफाई, पेयजल, एवं प्रकाश व्यवस्था से संबंधित कर्मचारियों की बुलवाई और उन्हें सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि पहले वाला ढर्रा अब नहीं चलेगा सभी को अपना काम ईमानदारी से करना होगा हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ईश्वर ने जनता की सेवा करने का अवसर दिया है हमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के कथन को सत्य करते हुए स्वच्छ भारत मिशन को अपना सबसे बड़ा लक्ष्य बनाते हुए चलना है और शहर को स्वच्छ सुंदर क्लीन सिटी ग्रीन सिटी बनाना है आप सभी कर्मचारी मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं आप स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हुए चलें आपके अच्छे कार्यों के लिए आपका सम्मान किया जाएगा परंतु कार्य में लापरवाही होने पर आपको दंडित भी किया जाएगा। अध्यक्ष तथा सभी पार्षदों द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को वार्ड वार अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई और उन्हें अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करने को कहा, उपस्थित सभी कर्मचारियों ने भी अपना काम पूर्णता ईमानदारी से करने एवं खरसिया नगर को स्वच्छ सुंदर शहर बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि पूर्व कार्यकाल से भी दुगनी ऊर्जा के साथ हम आज अपना दूसरा कार्यकाल प्रारंभ करने जा रहे हैं मैं नगर वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि नगर पालिका से संबंधित उनकी किसी भी प्रकार की समस्या और परेशानी को दूर करने के लिए मैं 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर रहूंगा ईश्वर की कृपा एवं देव तुल्य मतदाताओं ने मुझे आशीर्वाद देकर अध्यक्ष बनाया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा सबको साथ लेकर चलते हुए मैं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करते हुए नगर विकास में कोई कमी नहीं होने दूंगा नगर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाना मेरा लक्ष्य है और मेरा मकसद भी है इसके लिए चाहे मुझे 24 घंटे दिन रात काम करना पड़े। आज इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी विक्रण भगत सभी 18 वार्डों के पार्षद एवं नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।