रायगढ़। विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में वर्ष 2025-26 का लोक लुभावन बजट पेश करेंगे। यह बजट प्रदेश के विकास, आर्थिक सुधारों और लोक हितकारी योजनाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित होगा।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट पिछले साल के बजट की अगली कड़ी साबित होगा। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारा भी लक्ष्य है कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करें। यह बजट हमें उस दिशा में आगे ले जाने वाला साबित होगा।वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति की है। हमारे बजट का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है और इस साल भी यह पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे विकास के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाईयों, महिलाओं, आवासहीन, गरीब परिवारों और श्रमिकों के लिए बीते सवा साल में किए गए कार्यों का परिणाम है कि जनता जनार्दन हमें अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। जनता जनार्दन का यही विश्वास हमारी प्रेरणा है और हम विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं।
वित्त मंत्री ओपी आज पेश करेंगे लोक लुभावन बजट
