रायगढ़। शहर के तनिष्क ज्वेलरी शाप में विगत दिनों एक युवक ने दिनदहाड़े लाखों रूपये के सोने का चैन लेकर फरार हो गया था, जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज है, लेकिन उक्त आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है, जिसको लेकर अब पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
गौरतलब हो कि रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में कृष्णा काम्पलेक्स के ठीक सामने स्थित टाटा कंपनी के ब्रांडेड ज्वेलरी शाप तनिष्क ज्वेलर्स में विगत बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास शहर के ढिमरापुर निवासी एक युवक क्षितिज अग्रवाल अपनी कार से पहुंचा था और ज्वेलरी शाप में कार्यरत कर्मचारियों को सोने के चैन दिखाने की बात कही। जिसके बाद जैसे ही कर्मचारी ने उसे चैन दिखाया वह चैन को लूटकर दिनदहाड़े अपनी कार से सब के सामने से फरार हो गया। इससे तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह के अनुसार सोने की चैन की कीमत करीब सवा 4 लाख आसपास का बताया गया था, साथ ही इसकी शिकायत सिटी कोतवाली दर्ज कराई गई थी, साथ ही उक्त चैन को लूटने वाला आरोपी युवक शहर के नामचीन होटल संचालक का बेटा है, बहरहाल पुलिस ने तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह की शिकायत के बाद आरोपित युवक के खिलाफ धारा 309, 4 के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है, लेकिन सप्ताहभर बित जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में अब उक्त आरोपी की गिरफ्तारी कब तक होगी, इस बात की जानकारी पुलिस भी नहीं दे पा रही है।
पुलिस के कार्यप्रणाली सवाल
उल्लेखनीय है कि शहर के अंदर दिन-दहाड़े इतनी सबके सामने इतनी बड़ी लूट हो गई और पुलिस को उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हो गया, इसके बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। ऐसे में अब पुलिस पर यह भी आरोप लगने लगा है कि कहीं प्रतिष्ठित परिवार का होने के कारण पुलिस उसे अभयदान तो नहीं दे रही है। जिससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
जवाब देने से बच रही पुलिस
इस संंंबंध में जब सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा न तो फोन रिसिव किया गया और न ही मैसेज का जवाब दिया गया, ऐसे में अब उक्त आरेापी की गिरफ्तारी कब तक होगी या अभी तक पुलिस को उसके संबंध में कोई सुराग ही नहीं मिला है, कुछ कहा नहीं जा सकताा है। साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे वारदात को लेकर लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
9 दिन बाद भी तनिष्क ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी फरार
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
