रायगढ़। तमनार ग्राम पंचायत गौर बहरी के श्रीमती लता यादव पति बाबू लाल यादव के घर ऊपर मे विगत 2साल से बिजली खंभा टूट कर गिर गया है केबल प्रधान मंत्री आवास के ऊपर केबल गिरने से कार्य प्रभावित हो रहा है। केबल मे करेंट आने से घर वाले हर समय दुर्घटना के साए मे जी रहे हैं। लता यादव ने बताया कि हम कई बार तमनार बिजली विभाग को है कर सूचना दे चुके है सरपंच बी डी सी सदस्य चौकीदार सब को कई बार कहने के बाद भी आज तक दो साल बीत जाने पर भी बिजली विभाग सुधार नहीं किया है। हमारा आवास काम करते नही बन रहा है। कैसे समस्या का समाधान हो हम परेशान हैं।
पीएम आवास पर गिरा बिजली का तार

By
lochan Gupta
