जशपुरनगर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नाटकेला में आरोपियों ने बोलेरो वाहन के साथ युवक को भगा कर ले जा रहे आरोपियों को पुलिस ने राजपुर, जिला बलरामपुर से अपहृत व्यक्ति को आरोपियों के चंगुल छुड़ा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिलर जानकारी अनुसार प्रार्थी सुबिल कुमार भगत पिता जगमोहन भगत निवासी ग्राम नटकेला जामपारा ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह 24 फरवरी को अपने दोस्त परबिल भगत के साथ रात्रि कालीन मैच देखने परबिल भगत के बोलेरो वाहन क्रमांक जेएच-01सीआर-5277 से महदेवदांड थाना बगीचा गया था, जहां उसे शौच आने पर वह परबिल भगत के साथ उसके बोलेरो वाहन को लेकर निकट स्थित ग्राम महुआडीह गए और एक घर के पास गाड़ी को खड़ा कर प्रार्थी शौच करने गया, परबिल भगत अपने बोलेरो गाड़ी में ही बैठा था, शौच पश्चात जब वह वापस आया, तो देखा कि परबिल भगत अपने गाड़ी के साथ वहां नहीं था, जिस पर प्रार्थी के द्वारा परबिल भगत को लगातार फोन करने पर भी परबिल भगत फोन नही उठा रहा था, काफी देर कोशिश करने पर परबिल भगत के द्वारा फोन उठाया गया और बताया कि जहां वह गाड़ी खड़ा किया था, वहीं ग्राम घुघरी के तीन लडक़े, क्रमश: अतुल एक्का, शाहिद कुजूर व सचिन टोप्पो आए और परबिल भगत को चोर कहते हुए उसके साथ मारपीट किए तथा जबरन परबिल भगत से गाड़ी को लूटकर, उसमे परबिल भगत को बैठा कर नेतरहाट (झारखंड )ले जा रहे हैं। परबिल भगत के साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।
जिस पर प्रार्थी के द्वारा थाना बगीचा को सूचित करने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए बगीचा पुलिस के द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले के संबंध में सूचित किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री आर एस पैंकरा, व सहायक उप निरीक्षक नरेश मिंज के साथ पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए यथा शीघ्र लूटे गए बोलेरो वाहन और अपहृत परबिल भगत की पता साजी मे लग गई, इसी दौरान पुलिस की टेक्निकल टीम के सहयोग से पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा करते हुए ग्राम राजपुर जिला बलरामपुर से आरोपियों के चंगुल से अपहृत परबिल भगत को छुड़ाया, व लूटे गए बोलेरो वाहन को बरामद कर, घटना में शामिल तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर वापस थाना बगीचा लाया गया। पुलिस के द्वारा तीनो आरोपियों क्रमश: 1.अतुल एक्का पिता विजय एक्का उम्र 26वर्ष, शाहिद कुजूर पिता पोलिकार्फ कुजूर उम्र 24 वर्ष, सचिन टोप्पो पिता तदयूस टोप्पो उम्र 26 वर्ष, सभी निवासी ग्राम – घुघरी थाना बगीचा, जिला जशपुर (छ.ग) के विरुद्ध लूट व अपहरण के संबंध में बी एन एस की धारा 309(4)(6), 140(3) तथा 3(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 25.02.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री आर एस पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक नरेश मिंज, व आरक्षक आशीष मिंज की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से अपहृत व्यक्ति को छुड़ाया
