खरसिया। खरसिया नगर की धन्य धरा पर अंचल की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुंब द्वारा श्री श्याम बिहारी मंदिर 13वां स्थापना वर्ष बड़ी धूमधाम से 01 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। स्थापना वर्ष के पावन अवसर पर भजनों की अमृत वर्षा अलौकिक श्रृंगार अखंड ज्योत प्रज्वलित एवं सवामणी प्रसाद, पूड़ी सब्जी का भण्डारा लगाया जावेगा। श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने बताया कि खरसिया नगर में विगत 13 वर्ष पूर्व फाल्गुन शुक्ल फलेरा दूज को श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा भव्य श्री श्याम बिहारी मंदिर का निर्माण खरसिया नगर के साथ-साथ अंचल के श्याम प्रेमियों के सहयोग से को किया गया था। श्री श्याम बिहारी मंदिर का 13वां स्थापना वर्ष 01 मार्च को श्री श्याम कुटुंब द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जावेगा। स्थापना वर्ष के पावन अवसर पर भजनों की अमृत वर्षा रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगी भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए दिल्ली से मोना मेहता अपनी मधुर वाणी से बाबा के भक्तों को भजनों के माध्यम से बाबा श्याम के अमृत रूपी गंगा में डुबकी लगवाएंगे। श्री श्याम बिहारी मंदिर संस्था के सदस्यों एवं आए हुए सभी भक्तों के द्वारा बाबा श्याम मंदिर के 13वी वर्षगांठ पर केक भी काटा जाएगा मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रंगीन झालरों से सजाया जा रहा है वही मंदिर परिसर के अंदर गुब्बारें भी लगाए जायेंगे।बाबा की अखंड ज्योत प्रज्जवलीत की जाएगी व बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार भी कलकत्ता के विशेष फूलों से किया जावेगा। बाबा श्याम के भजन अमृत वर्षा के पश्चात बाबा श्याम की आरती कर आए हुए सभी भक्तों को सवामणी एवं छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री श्याम बिहारी मंदिर की स्थापना वर्ष को भव्यता प्रदान करने के लिए संस्था के संस्थापक मुकेश मित्तल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल प्रेस, हरिश शर्मा, शंकर अग्रवाल, कैलाश सपना पूनम अग्रवाल, मनोज कबूलपुरिया, रमेश वकील, विनोद अग्रवाल, राजेश बंसल, मनोज भाऊ, मनोज अम्बिका, ऋषभ एल.आर., अरूण बंसल, सुनिल सुल्तानिया, मनोज ऐरन, कन्हैया शर्मा, निकुंज सराफ, पप्पु अग्रवाल मदनपुर, संदीप बरेलिया, बिट्टू शर्मा आदि सदस्य भव्यता प्रदान करने हेतु लगे हुए हैं। श्री श्याम कुटुम के संस्थापक मुकेश मित्तल अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने नगर के साथ-साथ अंचल के सभी श्याम प्रेमियों से अपील की है कि स्थापना वर्ष में श्री श्याम बिहारी मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के भजनों की मस्ती में डूब कर बाबा श्याम का सवामणी एवं छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण कर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त अवश्य करें।
रंगी बिरंगी झालरों एवं गुब्बारों से सजेबा बाबा का मंदिर
श्री श्याम बिहारी मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के भक्तों द्वारा मंदिर परिसर को विशेष रूप से फूलों एवं रंग बिरंगी झालरों एवं गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया जायेगा। बाबा श्याम के साथ साथ विग्रहों में सभी देवताओं को पोषाक अर्पण श्री श्याम बिहारी मंदिर की स्थाना के उपलक्ष्य पर बाबा श्याम के साथ साथ विग्रहों में सभी देवी देवताओं को पोषाक अर्पण श्री नंदलाल जी अग्रवाल रिया फैशन के सौजन्य से अर्पण कर बाबा श्याम से अपनी अरदास लगायेंगे।
फूलों का भव्य श्रृंगार बजरंग अग्रवाल एल.आर. द्वारा
स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा श्याम एवं अन्य देवी देवताओं का श्रृंगार श्रीमति वंदना बजरंग अग्रवाल (एल.आर.) के द्वारा बाबा की सेवा में फूलों से भव्य श्रृंगार किया जावेगा। स्थापना दिवस को भव्यता प्रदाने करने हेतु पार्षद बंटी सोनी का विशेष सहयोग श्री श्याम बिहारी मंदिर के 13 वां स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष सहयोग के रूप में अवधनारायण सोनी, पार्षद वार्ड क्रमांक 16 द्वारा स्थापना दिवस को भव्यता प्रदान करने हेतु विशेष सहयोग दिया जा रहा है।
फागुन की मस्ती में रहते हैं बाबा के भक्त – मुकेश मित्तल
बाबा श्याम के भक्तों के लिए फागुन का महीना का विशेष महत्व रहता है बाबा श्याम के भक्तों द्वारा फागुन शुक्ल ग्यारस को बड़ी ग्यारस के रूप में धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है श्याम के भक्तों का होली उत्सव फागुन के महीने में ही आता है रंग रंगीला फागुन महोत्सव के नाम से बाबा श्याम का फागुन महीना का उत्सव का उत्साह देश के सभी श्याम प्रेमियों को इंतजार रहता है फागुन शुक्ल पक्ष की एकम से ही राजस्थान की खाटू श्याम जी में 15 दिनों का भव्य मेला के रूप में भरा जाता है देशभर के लाखों श्याम भक्त फागुन महीना आते ही रंग रंगीला फागुन मस्तियों की मस्ती में डूब कर बाबा श्याम को सभी भक्त आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
पूड़ी सब्जी का भण्डारा प्रसाद रात्रि 09 बजे से
श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा श्री श्याम बिहारी मंदिर के बारहवें स्थापना दिवस के अवसर पर पूड़ी सब्जी का भण्डारा प्रसाद श्री गणेशराम जी आनंदकुमार जी (कुक्कु) द्वारा बाबा श्याम को अर्पण कर भक्तों के लिये भण्डारा लगाया जायेगा।
बाबा श्याम को लगेगा सवामणी का प्रसाद
श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा श्याम को बाबा श्याम का प्रिय भोग चूरमा की सवामणी अशोक अग्रवाल देवरघटा द्वारा अर्पण कर भक्तों के बिच वितरण किया जावेगा।
बाबा श्याम को लगेगा छप्पन भोग का प्रसाद
श्री श्याम बिहारी मंदिर के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद श्री गुलाबचंद मुकेशकुमार मित्तल के सौजन्य से बाबा श्याम को अर्पण कर अपनी मनोकामना अर्जी लगायेंगे।
स्थापना दिवस के अवसर पर भक्तों द्वारा केक काटा जायेगा
01 मार्च को श्री श्याम बिहारी मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर भजन संध्या के दौरान 13वां श्री श्याम बिहारी मंदिर में श्री सोनु अग्रवाल एवं श्री राजा अग्रवाल के द्वारा केक काटर प्रसाद वितरण किया जावेगा।
श्री श्याम बिहारी मंदिर की 13वां स्थापना दिवस 1 मार्च 2025
भजनामृत वर्षा, अखंड ज्योत, अलौकिक श्रृंगार, सवामणी का लगेगा प्रसाद
