बसना। जिला प्रशासन जिला मिशन समन्यवक समग्र शिक्षा महासमुंद के निर्देशानुसार पूरे जिले के चयनित मिडिल एवं हाई हायर सेकेंडरी स्कूलों में बालिकाओं को आत्म रक्षा के कला में दक्ष बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण का आयोजन जिले के योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा 30 दिवस तक दिया जाएगा जिसका आयोजन पूरे जिले में किया जा रहा है।कोच डिजेन्द्र कुर्रे, भूपेश बारीक, गुणसागर पटेल, कृष्णकांत चौधरी, गुलशन साहू, दिवाकर नंद, जगन्नाथ साहू एवं प्रशिक्षक द्वारा विकास खंड बसना के पुरुषोत्तमपुर, जमदरहा, लोहडीपुर, अजगरखार, बनडबरी बी, भवरपुर एवं अन्य .स्कूल मै प्रशिक्षण दिए जा रहे है एवं प्रशिक्षण से पूरे विद्यालय के बालिकाओं को लाभ मिल रहा है विद्यालय के प्राचार्य .उत्तर कुमार चौधरी,गंगाधर प्रसाद द्विवेदी, सुखीराम, शिमला चौहान, त्रिलोकेश शेठ एवं अन्य शिक्षको ने प्रशिक्षण शिविर का सराहना करते हुए जिला प्रशासन एवं कोच को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।