रायगढ़। फ्लाइ एस डस्ट से भरी ट्रेलर कि चपेट से बाईक सवार युवक कि मौत होने कि जानकारी सामने आई है जानकारी अनुसार फ्लाइ एस डस्ट से भारी ट्रेलर सुबह करीब 9 बजे घरघोड़ा से धरमजयगढ़ कि तरफ जा रही थी जब ट्रेलर कुडूमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली के पास बाईक सवार को बड़ी जोर कि ठोकर मार दिया , ठोकर कि आवाज से लोगों कि भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा तो पूसल्दा गाँव का पिंटू नाम का युवक जो बाईक में था उसके सिर के चीथड़े उड़ गये थे।
मौके पर गुस्साए ग्रामीण ने ड्राइवर को उतारकर जमकर ठुकाई कर दी और सडक में जाम लगा दिया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा मृतक युवक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि देने के बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
फ्लाईएस से भारी ट्रेलर ने बाईक सवार को कुचला
ग्रामीणों ने ड्राइवर कि जमकर धुनाई, किया चक्का जाम
