रायगढ़। दीगर प्रांतों से आने वाली यात्री बसों की चेक पोस्ट रेंगापाली में आरटीओ द्वारा सघन जांच कर जुमार्ना की कार्रवाई किया जा रहा है।
इस संबंध में उडऩदस्ता विभाग के टीआई संदीप गुप्ता ने बताया कि अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी रविशंकर के निर्देश पर चेक पोस्ट रेंगालपाली में दीगर प्रांत से आने वाली बसों की जांच की जा रही है। इस दौरान बसों के चालक व परिचाल लाईसेंस, चालक वर्दी, किराया सूची, रिफलेक्टर परमिट,फिटनेस बीमा की जांच की गई, जिसके तहत कुल 39 बसों की जांच में कमी पाए जाने पर 36 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही जिन परिचालकों के पास कंडेक्टर लाइसेंस नहीं था उसे तत्काल बनवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं टीआई संदीप गुप्ता ने बताया कि अधिक किराया व अधिक सवारी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
दीगर प्रांतों से आने वाली यात्री बसों की आरटीओ कर रहा सघन जांच
