रायगढ़। जिला प्रशाशन के निर्देशन पर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने ट्रैफिक डीएसपी, आरटीओ एवं ऑटो संघ चालक संगठन पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों के पालन करते हुए शहर में ऑटो के ठहराव एवं यात्रियों की सुविधा को विशेष तवज्जो देने के निर्देश दिए।
आयुक्त कार्यालय में बैठक शाम 4:00 बजे से शुरू हुई। सबसे पहले शहर के यातायात को व्यवस्थित करने एवं यातायात बाधित न हो और यात्रियों को सुगमता से ऑटो की सुविधा मिले इस पर चर्चा की गई। इस पर शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य चौक-चौराहे पर ऑटो को व्यवस्थित तरीके से रखने एवं तय दर पर किफायती किराया लेने के निर्देश आयुक्त श्री क्षत्रिय ने दिए। उन्होंने कहा कि शहर में दूसरे शहर या बाहर के लोग जो भी आते हैं, उनके लिए यातायात सुगमता बहुत ही जरूरी रहती है। इससे ही वह शहर की यातायात व्यवस्था अन्य व्यवस्था के रूप में अपनी मानसिकता बनाते हैं। बेवजह अनाप-शनाप किराया लेना या उन्हें इधर से उधर भटकना उनकी मानसिकता पर शहर के प्रति विपरीत छवि निर्मित होती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि जो भी यात्री चाहे वह रेलवे स्टेशन से आए या बस स्टैंड से आए सुगमता से यातायात उपलब्ध कराना है। इस पर ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम सिंह, आरटीओ श्री कश्यप, सहित जिला ऑटो संघ के पदाधिकारी ने शहर में आने वाले सभी यात्रियों की सामान्य रूप से सहयोग करने और व्यवस्था को सुगम बनाने की बात कही। बैठक में ऑटो संघ के संजय वाजपेई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आमजनों के लिए यातायात को बनाना है सुगम
निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने ली ट्रैफिक डीएसपी, आरटीओ एवं ऑटो संघ पदाधिकारियों की बैठक
