सारंगढ़। पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया उम्मीद से भी बदतर प्रदर्शन कांग्रेस की रही। भाजपा की आंधी में कांग्रेस के अच्छे-अच्छे नेताओं को जनता ने नकार दिया। जिले में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा। 14 डीडीसी सीट में 11 सीटों पर भाजपा काबिज हो चुकी है और कांग्रेस दो सीट बचा पायी वहीं बसपा के खाते में महज एक ही सीट गई है। भाजपा के लहर के आगे कांग्रेस के बड़े-बड़े शुरमा सूखे पत्तों की तरह उड़ गए। जिला पंचायत के प्रथम चरण और द्वितीय चरण में 9 सीटों में हुए चुनाव में 8 पर भाजपा प्रत्याशी जीत चुके थे, केवल क्षेत्र क्रमांक 12 पर ही कांग्रेस जीती, वही तीसरे व अंतिम चरण के पांच क्षेत्र के लिए संपन्न हुए मतदान में भाजपा ने तीन सीट प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन किया। पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय भूषण पांडे जिले में अधिकतम वोटो से जीतने वालों में द्वितीय स्थान रखते हैं। प्रथम स्थान डॉ दिनेश जांगड़े 14000 से ऊपर, द्वितीय स्थान संजय भूषण पांडे 10000 से ऊपर और तीसरे स्थान पर सरिता मुरारी नायक 9000 से ऊपर मतों से अपने प्रतिद्वंदियों से विजय प्राप्त कर क्षेत्र में एक नया इतिहास गढ़े हैं।
विदित हो कि आरंभ से जनता का रुझान मतदान से पूर्व ही प्रत्याशी रहे संजय भूषण पांडे पर ही टिकी रही। जिसे भेदने में कांग्रेस के प्रत्याशी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार कामयाब नहीं हो सके और करारी हार का सामना उन्हें करना पड़ा।संजय पांडे का क्षेत्र के हर वर्ग में अच्छा खासा पकड़ रहा। यहां तक की नो अधिवक्ताओं के द्वारा इनके चुनाव को संभाल गया जिस से संजय भूषण पांडे की स्थिति और बेहतरीन हो गई। वही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जी जान से मेहनत कर क्षेत्र क्रमांक 9 को फोकस किए क्योंकि बूथ जीते तो चुनाव जीते सिद्धांत को लेकर हर बूथों पर भाजपा के पदाधिकारी का बाहर में कब्जा बना रहा जो भाजपा के जीत हेतू महत्व पूर्ण कारक साबित हुआ। वही अशोका पब्लिक स्कूल के सीईओ संजय भूषण पांडे के लिए अशोका पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर केजरीवाल, संरक्षक अजेश अग्रवाल ने भी जान से मेहनत की और कांग्रेस के दिग्गज नेता को धराशायी करने में सफल रहे। दो बड़े स्थानीय स्तर के दो दिग्गज नेता चुनावी मैदान में आमने-सामने होने से जिपं की यह सीट काफी ज्यादा हाई प्रोफाइल मानी जा रही थी। इसी क्षेत्र में ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव का दौरा भी इसी सीट पर था। उन्होंने संयुक्त रूप से यह बात कही थी कि एक गलती विधानसभा में हुई है जिस गलती को अब मत दोहराव, विकास की गति को तेज करनी है तो भाजपा प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को जीताओं। दाई, दीदी मनला हमर सरकार महतारी वंदन योजना के तहत एक रू. 1000 देत है महीना में।ओकर खातिर दाई दीदी मन ला विनती है कि भाजपा प्रत्याशी मनला प्रचंड बहुमत से जीताओं। जिसका असर मतदान के समय देखा गया।पुरुषों से कहीं अधिक मतदान दाई, दीदी, बहनी मन करीस अऊ भाजपा प्रत्याशी ला प्रचंड बहुमत से जिताईस है।
संजय भूषण पांडे ने जीत का बनाया रिकॉर्ड
