रायगढ़। शहर के बाजीराव-महारापारा स्थित दुकान के बाहर खड़ी आर्टिका कार में बीती रात एक युवक ने तेज छिडकऱ आग लगा दिया, जब कार जलने लगी तो आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार का सामने का हिस्सा जल गया, साथ ही आरोपी युवक वहां से भाग निकला, घटना की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया, लेकिन दूसरा भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीराव महरापारा वार्ड नंबर 30 निवासी दुर्गेश यादव के घर के सामने एक जनरल स्टोर की दुकान है, जिसका संचालन वह खुद करता हैं। ऐसे में शनिवार रात को उसने दुकान बंद करने के बाद घर के बाहर एक मोटर सायकल और एक मारुती अर्टिगा कार खड़ी थी। जिससे बीती रात करीब 11.50 बजे दो युवक आए और उसकी दुकान, मोटर सायकल और अर्टिगा कार पर तेल छिडकक़र आग लगा दी। इससे अर्टिगा कार जलने लगी, ऐसे में उसके पड़ोस में रहने वाला युवक दीपक चौहान ने देखा तो शोर मचाने लगा, इससे परिवार वाले बाहर निकले तो आरोपी युवक वहां से भागने लगे। ऐसे में आसपास के लोगों ने पानी डालते हुए कार में लगी आग को बुझाया और इसकी जानकारी तत्काल जूटमिल पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ किया तो पता चला कि दोनों युवक सावित्रिनगर की तरफ गए हैं, जिससे पुलिस ने दौड़ाते हुए एक युवक को पकड लिया। साथ ही दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया गया तो उसमें दिखा कि आरोपी युवक बोतल में कुछ तेज रखे थे, जो दुकान व कार पर छिडक़ कर आग लगाया है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को थाना ले जाते हुए रविवार को सुबह सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी है, साथ ही संदेही युवक से पूछताछ चल रही है, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो सका है।
यूपी का रहने वाला है युवक
वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रात में शराब के नशे में था, जिससे पूछताछ में कभी अपना नाम सोनू बता रहा है तो कभी सलीम बता रहा है, साथ ही वह ग्राम झुमका बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो विगत कुछ माह पहले रायगढ़ आया और धरमजयगढ़ के बायसी कालोनी में रहता था। ऐसे में शनिवार को उसने अपने गांव जाने के लिए रायगढ़ से ट्रेन पकडऩे के लिए आया था। जहां शाम को शराब भट्टी के पास एक अन्य युवक के साथ शराब का सेवन किया, इसके बाद रात में वहां से निकलने के बाद कार में आग लगा दिया। वहीं किन कारणों से कार में आग लगाया इसका खुलासा नहीं हो सका है।
क्या कहती है पुलिस
इस संंबंध में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिख रहे हैं, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है, लेकिन उसका कहना है कि उक्त युवक को वह नहीं जान रहा है, जिससे पुलिस अब सीसीटीवी की फुटेज लगातार जांच कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। ऐसे में संदेही युवक को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ जारी है।
लोगों में भय का माहौल
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग सभी मकानों के बाहर कार व बाईक खड़ी रहती है। ऐसें में अनायास ही अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की घटना से काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में अब अपनी वाहनों की रखवाली के रातजगा करना पड़ेगा। ऐसे में पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके।
खड़ी कार और दुकान में युवक ने लगाई आग
कार हुई क्षतिग्रस्त, आरोपी युवक हिरासत में
