रायगढ़। शहर की सुशीला इजारदार को महाराष्ट्र की एक संस्था ने सम्मानित किया है। महाराष्ट्र की कारा फाउंडेशन ने महिला दिवस के पहले ऐसे संघर्षशील महिलाओं का चयन किया था जिन्होंने अपने बच्चों को अपने संघर्ष के बल पर उच्चतम पायदान पर पहुंचाया। सुशीला इजारदार मोनिका इजारदार की माता हैं जिन्हें स्वच्छ भारत मिशन में बेहतरीन काम के लिए प्रधानमंत्री से सम्मान मिल चुका है। यही नहीं राज्यपाल के हाथों नारी रत्न सम्मान के साथ साथ उनपर नेशनल ज्योग्राफिकल चैनल, हिस्ट्री 18 जैसे हैनल ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई है। मोनिका जिला पंचायत में अभी एमएचएम (मेंशुरल हाइजीन मैनेजमेंट) योजना की नोडल अधिकारी है और पूरे जिले में महिलाओं में जागरूकता अभियान चला रही हैं।
सुशीला इजारदार के पति अनूप इजारदार वन विभाग में कार्यरत थे और उनकी मृत्यु उस वक्त हो गई जब वे जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए बिजली तारों की चपेट में आ गए। उनकी मृत्यु के बाद सुशीला इजारदार ने न केवल घर संभाला बल्कि अपने सभी बच्चों की अच्छी परवरिश की। इनमें सबसे छोटी बेटी मोनिका ने अपना और अपने शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
कारा फाउंडेशन द्वारा 14 महिलाओं को यह पुरस्कार दिया गया है जिसमें सुशीला इजारदार भी शामिल हैं। कारा फाउंडेशन ने ‘मै काफी हूं’ थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में बीटीपी ग्रुप के फाउंडर शिराज शेख, नागपुर विधायक नितिन राउत, अमेरिकन रॉक स्टार पिंकी पारस,सूफी गायक इरशाद साबरी, बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश लांजेवार आदि मौजूद थे।
रायगढ़ के सुशीला इजारदार को मिला महाराष्ट्र में सम्मान
यूएसए के रॉक स्टार ने भी की शिरकत
