जशपुर। जनपद पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी संजय लहरे की हार्टअटैक से मौत हो गई। वे पत्थलगांव जनपद क्षेत्र के बूढ़ाडांड़ गांव के निवासी थे।
मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार रात को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद संजय ने भोजन किया और सोने चले गए। सुबह जब पत्नी ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वे अचेत मिले। परिवार तुरंत उन्हें अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि प्रचार के दौरान उनकी तबीयत खराब चल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी तनाव का उनकी सेहत पर असर पड़ रहा था। संजय के अचानक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुबेश जायसवाल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होना है।
जनपद सदस्य प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत
