रायगढ़. एक युवक पैदल जाते समय गिरकर घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवचेना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरी निवासी राजेंद्र दास मानिकपुरी पिता लक्ष्मी दास (36 वर्ष) शुक्रवार शाम को घर से घुमने के लिए जा रहा था, इस दौरान उसे घर के बाहर अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसके सिर व चेहरा में गंभीर चोट लगने से परिजनों ने अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डाक्टरो ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, इस दौरान शनिवार को मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
