बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आज बिलासपुर लोको कॉलोनी स्थित बहुविभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (रूष्र्ठंञ्जष्ट) का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके समक्ष प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए। बहुविभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में रेलवे के कमर्शियल, ऑपरेटिंग और इलेक्ट्रिकल जैसे विभागों के रेल कर्मियों को आधुनिक तकनीकों एवं कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। महाप्रबंधक ने संस्थान में दी जा रही प्रशिक्षण व्यवस्था की समीक्षा की और इसकी गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने रेल कर्मियों से संवाद किया और उनके अनुभवों एवं सुझावों को सुना।
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को रेलवे सेवाओं को अधिक कुशल और प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने एवं रेल कर्मियों की दक्षता में वृद्धि के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। महाप्रबंधक ने बहुविभागीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (रूष्र्ठंञ्जष्ट) की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में इसे और अधिक सशक्त एवं आधुनिक बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती दर्शनीता बी. अहलुवालिया सहित बिलासपुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।
रेल महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
