रायगढ़. बाइक में जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित टै्रक्टर ने ठोकर मार दी,जिससे एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला निवासी रंजन पासवान पिता राजू पासवान (19 वर्ष) तमनार में किराए के मकान में रहकर एफ कंपनी के अंतर्गत डेम निर्माण में रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में बुधवार को शाम को काम खत्म होने के बाद अपने साथी अशोक के साथ बाइक में बैठकर अपने किराए के कमरे पर जा रहा था। इस दौरान अभी आधे रास्ते में ही पहुंचा था कि सामने से एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दोनों को तमनार अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना उसके परिजन व दोस्तों को दिया, जिससे रात में ही दोनों घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, इस दौरान रात करीब 9.30 बजे जब मेकाहारा पहुंचे तो डाक्टरों ने रंजन पासवान को मृत घोषित कर दिया, वहीं अशोक की स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
टै्रक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर

By
lochan Gupta
