रायगढ़. घरेलू बात को लेकर एक मितानीन ने कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेकरा निवासी इंद्रजीत बरिहा (52 वर्ष) पूर्व में केवरा बाई बरिहा और उसकी छोटी बहन से समाजिक रीति-रिवाज से शादी किया है। जिससे मृतिका केवरा बाई का एक बच्चा और उसकी छोटी बहन के दो बच्चे हैं। जिससे केवरा बाई गांव में मितानीन का काम करती है। ऐसे में सोमवार की रात में इंद्रजीत बरिहा ने अपनी दोनों पत्नियों से कहा कि बच्चे के लिए डीजे खरीदना है, उसके रुपए दो, इस बात को लेकर परिवार में कुछ बात हो गया, जिससे केवरा बाई रात में अपने पति से शराब मांग की पी और अपने कमरे में चले गई, इस दौरान उसने कीटनाश का सेवन कर ली, जब रात में उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो इंद्रजीत ने उसे उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल लेकर गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार को सुबह करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा है, ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का वास्तविक पता चल सकेगा।
घरेलू कलह से मितानीन ने जहर सेवन कर दी जान
