रायगढ़। नगरी निकाय चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस का जिस तरह सुपड़ा साफ किया है, उसी तरह त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण में भी जिला व जनपद पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के भी परचम लहराने की सुगबुगाहट देखी जा रही है। रायगढ़ जिला पंचायत के पहले चरण में 5 जिला पंचायत क्षेत्रों में मतदान हुआ, मतदान के कुछ देर बाद मतगणना भी प्रारंभ हो गई। मतगणना उपरांत जो रिजल्ट सामने आया है, उसमें पांच में से चार जिला भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य जीत कर आए है, कांग्रेस को महज एक जिला पंचायत सदस्य से ही संतोष करना पड़ा है। नामांकन वापसी के दिन ही एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गई थी, जो भाजपा समर्थित थी, कुल मिलाकर पहले चरण में ही भाजपा ने 6 में से 5 जिला पंचायत सदस्य अपने पाले में कर लिए हैं।
तीन चरणों में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 18 सदस्य रायगढ़ जिला पंचायत के पहले चरण में क्षेत्र क्रमंाक-1 से लेकर 6 तक 17 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन नामांकन वापसी के दिन जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित हो गई, क्योंकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया था। 17 फरवरी को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से लेकर 6 तक मतदान हुआ। जिसमें क्षेत्र क्रमांक 2 से भाजपा समर्थित गोपाल अग्रवाल को 14094 वोट मिले तो कांग्रेस समर्थित युवराज साहू को 11945 वोट मिले। जिससे गोपाल अग्रवाल 2149 वोट से विजय हो गए हैं। क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस समर्थित मुस्कान चौहान को 15335 वोट मिले और भाजपा समर्थित सुखबाई चौहान को 14582 वोट मिले जिससे मुस्कान चौहान ने 753 वोट से विजय हासिल की। क्षेत्र क्रमांक 4 से भाजपा समर्थित श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल को 13580 वोट मिले तो कांग्रेस समर्थित रजनी तिवारी को 10861 मत ही प्राप्त हुए, जिससे श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल ने 2719 वोटों से जीत हासिल की। क्षेत्र क्रमांक 5 में कांटे का मुकाबला देखा गया, जहां भाजपा समर्थित ब्रजेश गुप्ता को 9306 मत प्राप्त हुए, तो वहीें कांग्रेस समर्थित आकाश मिश्रा को 9195 वोट मिले, भाजपा समर्थित ब्रजेश गुप्ता ने 111 वोटों से जीत हासिल की। वहीं क्षेत्र क्रमांक 6 में भाजपा समर्थित भाग्यवती डोलनारायण नायक व कांग्रेस समर्थित प्रिया दिनेश गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां भी अंतत: भाजपा समर्थित भाग्यवती ने प्रिया गुप्ता को 853 वोट से हराकर जिला पंचायत सदस्य की कुर्सी हथिया ली है।
यहां से ये जीते
क्षेत्र क्रमांक-1 सुषमा खलखो (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक-2 गोपाल अग्रवाल (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक-3 मुस्कान चौहान (कांग्रेस)
क्षेत्र क्रमांक-4 लक्ष्मी जीवन पटेल (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक-5 ब्रजेश गुप्ता (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक-6 भाग्यवती डोल नायक (भाजपा)
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 88.36 प्रतिशत हुआ मतदान
1 लाख 84 हजार 98 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत विकासखंड रायगढ़ एवं पुसौर में प्रथम चरण का निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के पश्चात कुल 88.36 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 1 लाख 84 हजार 98 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरूष-92 हजार 94 तथा महिला-92 हजार 4 मतदाता शामिल थे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड रायगढ़ में 88 हजार 251 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-43 हजार 925 एवं महिला मतदाता- 44 हजार 326 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 87.13 रहा। इसी तरह विकासखण्ड पुसौर में 95 हजार 847 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-48 हजार 169 एवं महिला मतदाता- 47 हजार 678 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 89.53 रहा।
दूसरे चरण में 20 व तीसरे चरण के लिए 23 को होगा मतदान
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न होने जा रहा है, जिसके तहत पहले चरण में 17 फरवरी को रायगढ़ और पुसौर में मतदान संपन्न हुआ। वहीं द्वितीय चरण में 20 फरवरी को खरसिया और धरमजयगढ़ में तथा तृतीय और अंतिम चरण में 23 फरवरी को लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में मतदान होगा।