रायगढ़। ग्राम पंचायत कुकुरदा जनपद पंचायत रायगढ़ वार्ड नंबर 10 पंच चुनाव में मतपत्रों की कमी हो गई वह तब जब मतदान द्रुत गति से चल रहा था। लगभग 2:30 बजे मतपत्र खत्म हो जाने के कारण इस वार्ड के मतदाता वार्ड मेंबर के लिए बिना मतदान किए ही वापस जाना पड़ा। वही आनन फानन में सेक्टर अधिकारी द्वारा 3 बजे मतपत्र की गई व्यवस्था की गई उसके बाद वार्ड के जो लोग पहुंचे उनका मतदान कराया गया।
इस वार्ड में पंच पद के प्रत्याशी ब्रजेश मेहर ने जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है तथा इस वार्ड के चुनाव को निरस्त करने की मांग की है। इस वार्ड में कुल 96 मतदाता मतदाता सूची में दर्ज है नियमत: 110 मतपत्र उपलब्ध कराने थे जबकि मात्र 52 मत पत्र डलने के बाद खत्म हो गया। एक घंटे से अधिक समय तक इस वार्ड में चुनाव बाधित हो गया । वही प्रत्याशी ब्रजेश मेहर फर्जी वोटिंग की आशंका जता रहा है । अपर कलेक्टर रवि राही ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी।
कुकुरदा ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 10 में मतपत्र पहुंचे कम
मतदान निरस्त करने की मांग
