धरमजयगढ़। नगर के विभिन्न मोहल्लों में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या के कारण नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। परेशान मोहल्ले वासियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो वे धरना प्रदर्शन और सडक़ जाम करने को मजबूर होंगे। धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम शाहपुर कॉलोनी में पानी की किल्लत से किसान त्रस्त हैं। स्थानीय किसानों का कहना है कि जल संकट के कारण खेती प्रभावित हो रही है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने इस समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपा है। क्षेत्रवासियों ने नगर पंचायत और विद्युत विभाग से जल्द समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में बिजली और पानी की कमी से जीवन मुश्किल हो गया है। इस संबंध में नगर पंचायत और विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि नागरिकों और किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है और वे ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।धरमजयगढ़ कॉलोनी ही नहीं पूरे धरमजयगढ़ नगर में लो वोल्टेज और पानी की गंभीर समस्या से लोग परेशान हैं। यह समस्या केवल दो वार्डों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे नगर में बिजली और पानी की भारी किल्लत बनी हुई है।
फसलों पर पड़ रहा प्रभाव
गर्मी का मौसम आते ही बिजली और पानी की समस्या ने स्थानीय नगरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लो वोल्टेज के कारण न तो पंखे और कूलर ठीक से चल पा रहे हैं और न ही जल आपूर्ति हो रही है। शाहपुर कॉलोनी सहित पूरे नगर में किसान भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।
लो वोल्टेज और पानी की समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी
धरमजयगढ़ एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
