धरमजयगढ़। जिले के छाल एसईसीएल उप क्षेत्र में स्कूली बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है। जानकारी के मुताबिक़ सब एरिया के डीएव्ही स्कूल के बच्चों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने में लापरवाही बरती जा रही है। विद्यार्थियों के लिए सिर्फ एक बस का संचालन किया जा रहा है। स्कूली बच्चों के लिए उपलब्ध एकमात्र बस में क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर परीक्षा केंद्र पहुंचाया जा रहा है।डीएव्ही स्कूल की 10 वी एवं 12 की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होते ही स्कूल व एसईसीएल प्रबंधन की बच्चों के प्रति लापरवाही सामने आई है। जहां छाल से 45 किलोमीटर दूर बोर्ड परीक्षा केंद्र होने के कारण छाल डीएव्ही स्कूल के बच्चों को भेड़ बकरी की तरह बेतरतीब ढंग से भरकर सेंटर तक ले जाया जा रहा है। स्थिति यह है कि 35 सीटर बस में 55 से 60 बच्चों को बोर्ड एक्जाम दिलाने परीक्षा केंद्र भेजा जा रहा है। इसके चलते बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। बच्चो के साथ इस तरह से अमानवीय व्यवहार को लेकर पालकों में आक्रोश व्याप्त है। स्कूल प्रबंधन की बात करें तो बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था हेतु फीस भी निर्धारित रहती है। इस लिहाज से एसईसीएल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि स्कूल के सभी बच्चों को पूरी सुविधा के साथ बोर्ड सेंटर ले जाने और वहां से स्कूल तक लेकर आने की समुचित व्यवस्था करे। किन्तु ठीक परीक्षा के समय यहाँ बच्चों के लिए महज एक बस चला कर एसईसीएल व स्कूल मैनेजमेंट अपनी जिम्मेदारी आधी अधूरी निभा कर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
इस मामले पर छाल डीएव्ही स्कूल के के डी शर्मा ने बताया कि छाल डीएव्ही स्कूल के 52 और बरौद से 12 परीक्षार्थी हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन बस के माध्यम से जाने वाले छात्रों की संख्या को लेकर अनिश्चितता की वजह से इस तरह की स्थिति निर्मित हुई। शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए पर्याप्त सीट वाली बस उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रबंधन से बातचीत की गई है।
स्कूली बच्चों को एग्जाम सेंटर पहुंचाने में बरत रहे लापरवाही
64 बच्चों के लिए सिफऱ् एक बस की व्यवस्था, पालकों में आक्रोश
