रायगढ़। टीव्हीएस बाइक में शराब की तस्करी करते एक युवक को जुटमिल पुलिस ने पकड़ा है, जिसके कब्जे से 30 पाव शराब जब्त होने पर कार्रवाई किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जूटमिल थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कोड़ातराई निवासी बलदेव साव अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब लेकर टीव्हीएस बाइक से कबीर चौक से कोड़ातराई की ओर जा रहा है। जिससे प्रधान आरक्षक शिव वर्मा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम ने एफसीआई गोदाम मेन रोड किनारे टीव्हीएस एक्सल क्रमांक सीजी-13 एए6207 को रोककर तलाशी ली तो उसने प्लास्टिक थैले में 30 पाव प्लेन देशी शराब रखा था।
इस दौरान पुलिस ने पूछताछ किया तो आरोपी बलदेव साव पिता गणेश साव 50 वर्ष निवासी कोड़ातराई ने उक्त शराब को अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाने की बात कही। जिससे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई करते हुए तीस पाव शराब व बाइक को जब्त किया है।
बाइक से शराब तस्करी करते युवक पकड़ाया
