सारंगढ़। प्रदेश के यशस्वी वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दानसर के नुक्कड़ सभा में हजारों की उपस्थिति के बीच भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए कहा कि जैसे अमितशाह ने कहा था कि आप ओपी चौधरी को जितवायें मैं इसे बड़ा आदमी बनाऊंगा। ठीक वैसे ही मैं आपसे वादा करता हूं आप संजय भूषण पांडे को प्रचंड बहुमत से जीताएं उसे बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी मेरी है। साथ ही साथ झोपड़ी छाप में खड़ी हमारी बहन श्रीमती सुशीला सीताराम साहू को बीडीसी पद पर जिताएं, हमारे भाई हरिहर जायसवाल को भारी मतों से विजई बनाओ विकास की गारंटी है। पूरे देश में मोदी जी का डंका बज रहा है, मोदी की लहर में दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी साफ हो गयी।
पूरे प्रदेश में सरगुजा से बस्तर तक भाजपा की लहर है, मजे की बात यह है कि रायगढ़ में चाय के सुनामी के सामने कांग्रेस का हाल एवं हालात का जरा जरा हिल गया प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन विजयी हुए है। सारंगढ़ की जनता ने एक गलती की कांग्रेस का विधायक चुना इस गलती को सुधारने का समय आ गया है आप हमारे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच, बीडीसी और डीडीसी सभी को प्रचंड बहुमत जीताएं विकास की गारंटी हमारी है। भाजपा ने विधान सभा चुनाव में अनेक गारंटी ली थी जिस गारंटी को उन्होंने समय पूर्व पूरा कर दिखाया। धान खरीदी 15 क्विटल के जगह में 21 क्विंटल वह भी 31 सौ रुपया के भाव में धान खरीदा और साथ ही साथ पूर्व के बचे हुए बोनस की राशि भी एक मुश्त जारी की गई। आप सभी भाजपा प्रत्याशी को जीतायें मैं गारंटी लेता हूं कि क्षेत्र से जुआ, सट्टा, शराब बंद करवा के दिखाऊंगा। विकास के नाम पर गौण खनिज पर कमीशन खोरी करना चाहते थे उस गौण खनिज को रोका गया था आप भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जीतायें कुर्सी में बैठते ही गौण खनिज की राशि जारी करके विकास को गति दिया जाएगा। मैं महतारी वंदन से बन रहे इस राम मंदिर के निर्माण के लिए ? 1 लाख देने की घोषणा करता हूं।
ओपी चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय भूषण पांडे को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि आपके समर्थन से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और गांव-गांव में विकास से पूरा प्रदेश समृद्ध होगा। भाजपा के कमल निशान पर उन्होंने कहा कि कमल का निशान समृद्धि का प्रतीक है क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। विधानसभा में आपके समर्थन से विष्णु देव साय सरकार ने बड़े-बड़े कार्य पूरे किए हैं। विकास का काम इसी तरह निर्वाध गति से होता आ रहा है इस के लिए जनता का अपार समर्थन ही हमारे संकल्प को मजबूत बनाएगा। जिससे विकसित छत्तीसगढ़ का मार्ग प्रशस्त होगा। संजय भूषण पांडे के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए चौधरी ने कहा देवतुल्य कार्यकर्ताओं का विश्वास बीजेपी के साथ है, क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए ओपी ने भाजपा की प्रतिबद्धता बताई भाजपा के पास विकास का विजन है। इस प्रदेश के गठन के लिए स्व. अटल बिहारी वाजपेई के योगदान का स्मरण करते हुए कहा यह प्रदेश हमने बनाया है व हम ही संवारेंगे माता, बहनों, युवाओं व वृद्धो से मेरा निवेदन है कि वह हमारे भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनावें।
अभिलाषा कैलाश नायक के पक्ष में ओपी ने किया प्रचार
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के देवगांव व रिसोरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक के समर्थन में अपील करते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा जनता जनार्दन का समर्थन व कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता हमारी शक्ति है। हम विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया। आप वोट दीजिए हम विकास करेंगे। जनता का वोट विकास के लिए जरूरी है आपका वोट हमारी ताकत है और चुनावों में मिली आपकी ताकत हमे जनता की सेवा के लिए शक्ति प्रदान करती है। स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने यह राज्य बनाया है और हम ही इस राज्य को संवारेंगे। जनादेश कांग्रेस की भी मिला लेकिन इसका दुरुपयोग जनता से देखा। वोट भाजपा की विष्णु देव साय सरकार को भी दिया लेकिन एक साल में आए सुशासन को भी आपने देखा। भाजपा आपका समर्थन इस राज्य को विकसित करने के लिए मांग रही है।